IT Sector News: आईटी सेक्टर के शेयरों में हालिया कमजोरी को लेकर भले ही बाजार में चिंता दिख रही हो, लेकिन कुछ एक्सपर्ट इसे बड़े बदलाव से पहले का चरण मान रहे हैं. इसी नजरिये के साथ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट सिद्धार्थ सेडानी ने 2026 को ध्यान में रखकर एक नई टेक-आधारित निवेश सोच सामने रखी है. उनका मानना है कि आने वाले समय में टेक सेक्टर की ग्रोथ का केंद्र पूरी तरह बदल सकता है.
यह भी पढ़ें: Shakti Pumps Share News: 3 राज्यों से आए बड़े ऑर्डर्स, क्या यही है शेयर की तेजी की असली वजह?
AI हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर की ओर शिफ्ट होता फोकस
सेडानी के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में कंपनियों ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर और हार्डवेयर पर बड़ा निवेश किया है. अब अगला चरण उस तकनीक के वास्तविक इस्तेमाल का है. इसमें AI सॉफ्टवेयर, ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म और डिजिटल सॉल्यूशंस की मांग बढ़ने की संभावना है. यही वजह है कि IT सर्विस कंपनियां आने वाले समय में ज्यादा अहम भूमिका निभा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: FII Smallcap Stocks: FII ने जताया भरोसा, क्या 2026 में ये स्मॉलकैप शेयर निवेशकों को बना सकते हैं करोड़पति?
वीजा पॉलिसी की चिंता पर अलग नजरिया
अमेरिका के H-1B वीजा नियमों को लेकर बाजार में जो अनिश्चितता बनी हुई है, उसे लेकर सेडानी ज्यादा नकारात्मक नहीं हैं. उनका कहना है कि इसका असर सीमित स्किल प्रोफाइल तक ही रह सकता है. एडवांस टेक्नोलॉजी और AI से जुड़े प्रोफेशनल्स की डिमांड मजबूत बनी रह सकती है, जिससे IT कंपनियों पर इसका बड़ा दबाव पड़ने की संभावना कम है.
इन कंपनियों पर दिख रहा भविष्य का भरोसा
इस रणनीति में HCL Tech, Mphasis, Birlasoft और Firstsource Solutions जैसे नाम शामिल हैं. इन कंपनियों की खासियत यह मानी जा रही है कि इनका बिजनेस मॉडल पारंपरिक IT सेवाओं से आगे बढ़कर AI, डेटा, ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ चुका है. सेडानी के अनुसार, आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों से मिलने वाला रेवेन्यू इन कंपनियों की ग्रोथ को सपोर्ट कर सकता है.
गिरावट को खतरे की जगह मौके की तरह देखने की सलाह
सेडानी का मानना है कि IT शेयरों में मौजूदा सुस्ती को डर के संकेत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उनके अनुसार यह वह दौर है जब बाजार भविष्य की ग्रोथ को पूरी तरह कीमतों में नहीं दिखा पा रहा है. ऐसे समय में मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर फोकस करना लंबी अवधि के निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, इसलिए किसी भी तरह का निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।

