Allied Engineering Works IPO: ₹400 करोड़ के इश्यू के लिए सेबी में दाखिल की गई DRHP, जानिए पूरी डिटेल

Allied Engineering Works IPO: स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली प्रमुख कंपनी Allied Engineering Works ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹400 करोड़ के नए […]

Avaada Electro IPO News: SEBI में 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल, सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता विस्तार

Allied Engineering Works IPO: स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली प्रमुख कंपनी Allied Engineering Works ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹400 करोड़ के नए शेयर बाजार में जारी करने जा रही है।

IPO में नए शेयर और प्रमोटर की हिस्सेदारी की बिक्री

इस इश्यू के तहत केवल नए शेयर ही नहीं, बल्कि कंपनी के प्रमोटर अशुतोष गोयल द्वारा 75 लाख शेयर भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। यानी निवेशक नए और पुराने दोनों तरह के शेयरों में निवेश कर सकेंगे। इससे कंपनी को नया फंड मिलेगा और प्रमोटर की हिस्सेदारी भी घटेगी।

यह भी पढ़ें: घर खरीदने का सुनहरा मौका! बैंक ऑफ बड़ौदा ने सस्ता होम लोन और Zero प्रोसेसिंग फीस का ऑफर दिया

IPO से जुटाई गई राशि का होगा कारोबार विस्तार में उपयोग

कंपनी ने साफ कहा है कि इस IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बनाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और अन्य सामान्य खर्चों के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही Allied Engineering Works IPO से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए ₹80 करोड़ तक जुटाने का भी प्लान कर रही है।

निवेशकों के लिए खुल सकता है शानदार अवसर

Allied Engineering Works की यह पेशकश उन निवेशकों के लिए दिलचस्प साबित हो सकती है, जो एनर्जी सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं। कंपनी का फोकस कारोबार विस्तार और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन पर है, जिससे भविष्य में मुनाफे की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top