Amagi Media Labs IPO: बेंगलुरु स्थित मीडिया टेक्नोलॉजी कंपनी Amagi Media Labs ने शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया। कंपनी के मुताबिक, वह इस प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से ₹1,020 करोड़ तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: ₹2 में खरीदे शेयर, ₹800 में बेचे! NSDL IPO से SBI और IDBI को चौंकाने वाला मुनाफा
यह इश्यू फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) के मिश्रण में होगा। फ्रेश इश्यू से ₹667 करोड़ जुटाए जाएंगे, वहीं मौजूदा निवेशक OFS के ज़रिए 3.41 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।
कहां खर्च होंगे पैसे?
DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का बड़ा हिस्सा कंपनी अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी अपग्रेड पर खर्च करेगी। इसके अलावा, कुछ राशि अधिग्रहण (inorganic growth) और सामान्य कॉर्पोरेट उपयोगों के लिए रखी गई है।
यह भी पढ़ें: SIP निवेश: ₹5,000 महीने की SIP से बन सकते हैं करोड़पति! जानिए पूरा फॉर्मूला
प्री-IPO प्लेसमेंट का भी विकल्प
Amagi ने संकेत दिया है कि वह ₹204 करोड़ तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है। यदि ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू की राशि उतनी घटा दी जाएगी।
कौन बेच रहा है हिस्सेदारी?
OFS के जरिए जिन निवेशकों की हिस्सेदारी कम होगी, उनमें शामिल हैं:
- PI Opportunities Fund I और II
- Norwest Venture Partners
- Accel India VI (Mauritius)
- Premji Invest
- Trudy Holdings
- AVP I Fund सहित कुछ व्यक्तिगत शेयरधारक
कंपनी की पृष्ठभूमि
Amagi की स्थापना 2008 में भास्कर सुब्रमण्यम, श्रीविद्या श्रीनिवासन और श्रीनिवासन केए ने की थी। यह कंपनी ब्रॉडकास्टर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए क्लाउड-बेस्ड कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटोमेशन और मोनेटाइजेशन की सेवाएं देती है।
डिस्क्लेमर:
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।


