Amanta Healthcare IPO Update: अहमदाबाद स्थित फार्मा कंपनी अमांता हेल्थकेयर मंगलवार को शेयर बाजार में अपनी एंट्री करने जा रही है। कंपनी के शेयरों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इस समय इश्यू प्राइस से लगभग 7% ऊपर का संकेत दे रहा है। इससे साफ है कि निवेशकों की रुचि बनी हुई है, लेकिन मांग बहुत तेज़ नहीं मानी जा रही।
यह भी पढ़ें: Stock Market IPO Update: इस हफ्ते खुल रहे 9 IPO, जानिए किसका GMP सबसे मजबूत
इश्यू डिटेल और पूंजी जुटाना
कंपनी ने हाल ही में 1 करोड़ शेयर जारी कर 126 करोड़ रुपये इकट्ठे किए हैं। इसका प्राइस बैंड 120 से 126 रुपये प्रति शेयर रखा गया था और इश्यू की ऊपरी सीमा पर ही अलॉटमेंट हुआ।
यह भी पढ़ें: PhysicsWallah IPO: 3,100 करोड़ की नई पूंजी जुटाने की तैयारी, ऑफलाइन सेंटर के विस्तार पर फोकस
कंपनी की पृष्ठभूमि
1994 में स्थापित अमांता हेल्थकेयर की पहचान मुख्य रूप से स्टेराइल लिक्विड फार्मा प्रोडक्ट्स और मेडिकल डिवाइस बनाने के लिए है। कंपनी का घरेलू वितरण नेटवर्क काफी मजबूत है—320 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर भारत में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी अपने उत्पादों को 22 देशों में निर्यात भी करती है, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है।
वित्तीय प्रदर्शन
पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 274.7 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। सबसे खास बात यह रही कि इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 3.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 10.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यानी मुनाफे में लगभग तीन गुना उछाल देखने को मिला। EBITDA मार्जिन भी 21% से ऊपर रहा, जो फार्मा इंडस्ट्री में अच्छा माना जाता है।
फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी नए उत्पादन विस्तार में करने वाली है। इसमें:
- लगभग 70 करोड़ रुपये नई SteriPort मैन्युफैक्चरिंग लाइन के लिए लगाए जाएंगे।
- करीब 30 करोड़ रुपये नई SVP लाइन पर खर्च होंगे।
इस विस्तार से कंपनी की उत्पादन क्षमता और बढ़ेगी, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में और अवसर मिलने की संभावना है।
प्रमोटर्स और शेयरहोल्डिंग
लिस्टिंग के बाद कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 85.6% से घटकर 63.6% रह जाएगी। यानी आम निवेशकों और संस्थागत खरीदारों के पास अब ज्यादा हिस्सेदारी होगी।
वैल्यूएशन और विश्लेषक राय
एनालिस्ट्स का कहना है कि आईपीओ का मूल्यांकन थोड़ा ऊंचा है। लिस्टिंग के बाद यह करीब 47 गुना प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) पर ट्रेड करेगा। तुलना करें तो इसके कुछ लिस्टेड प्रतिस्पर्धी इससे कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं। ऐसे में अल्पावधि में शेयर पर प्रेशर रह सकता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी साझा करने के उद्देश्य से है। इसमें दी गई किसी भी बात को निवेश की सलाह न माना जाए। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, निवेश का निर्णय लेते समय अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।