ARCIL IPO: भारत की सबसे पुरानी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों में शामिल ARCIL अब शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है। कंपनी ने SEBI के पास अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। इस इश्यू के जरिए कंपनी की हिस्सेदारी मौजूदा शेयरधारकों के जरिए ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेची जाएगी।
यह भी पढ़ें: Nazara में 111% रिटर्न के बाद Rekha Jhunjhunwala ने बेची पूरी हिस्सेदारी – जानिए वजह
कुल 10.54 करोड़ शेयरों की बिक्री इस इश्यू का हिस्सा होगी। सबसे बड़ा हिस्सा Avenue India Resurgence Pte. Ltd. द्वारा बेचा जाएगा, जिसकी हिस्सेदारी 6.87 करोड़ शेयरों की है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.94 करोड़, Lathe Investment 1.62 करोड़ और Federal Bank 10.35 लाख शेयर बेचने जा रहे हैं।
देश की पहली ARC, आज AUM के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर
ARCIL की स्थापना 2002 में हुई थी और यह भारत की पहली एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी मानी जाती है। मौजूदा समय में यह कंपनी 15,230 करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी ARC बन चुकी है।
कंपनी का ध्यान कॉरपोरेट, SME और रिटेल लोन रिकवरी पर है। इसके रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा मैनेजमेंट फीस, रिकवरी फीस, इनवेस्टमेंट इनकम और राइट-बैक्स से आता है।
FY25 में मुनाफा मजबूत, मार्जिन 57% तक पहुंचा
वित्त वर्ष 2024-25 में ARCIL ने 596.42 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि शुद्ध मुनाफा 355.31 करोड़ रुपये रहा। यह मुनाफा कुल रेवेन्यू का 57 फीसदी है, जो कि इंडस्ट्री एवरेज से काफी ऊपर माना जा रहा है।
रिटेल सेगमेंट में दिखी तेज़ ग्रोथ
कंपनी ने अपने रिटेल पोर्टफोलियो में भी मजबूती से विस्तार किया है। मार्च 2023 में जहां रिटेल AUM 1,559 करोड़ रुपये थी, वहीं मार्च 2025 तक यह बढ़कर 2,747.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह ट्रेंड दर्शाता है कि ARCIL अब कॉरपोरेट रिकवरी से आगे बढ़कर रिटेल और SME रिकवरी में भी तेज़ी से कदम बढ़ा रही है।
IPO के लिए तीन बड़े मर्चेंट बैंक नियुक्त
इस पब्लिक इश्यू के लिए ARCIL ने IIFL Capital Services, IDBI Capital Markets & Securities और JM Financial को लीड मैनेजर्स के तौर पर नियुक्त किया है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ARCIL का IPO न केवल निवेशकों को एक स्थिर और मुनाफे वाले बिजनेस में हिस्सेदारी लेने का मौका देगा, बल्कि यह एसेट रिकवरी जैसे सेक्टर की ओर भी बाजार का ध्यान आकर्षित करेगा, जो आने वाले वर्षों में और भी अहम हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।