BEML News: भारतीय शेयर बाजार सोमवार, 11 अगस्त को एक बार फिर से कारोबार के लिए खुलेगा, और इस दिन निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी BEML Ltd पर टिकी हो सकती है। वजह है कंपनी को मिला एक अहम इंटरनेशनल ऑर्डर।
यह भी पढ़ें: Best Stocks to Buy: सोमवार को इन 5 शेयरों में करें निवेश, मिलेगी 41% तक की कमाई
कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी कि उसे मलेशिया सरकार से मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रिट्रोफिट और रिकंडीशनिंग प्रोजेक्ट के लिए 8 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह सौदा न केवल कंपनी के ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें: सोमवार को Tata Motors और Voltas में होने वाला है बड़ा धमाका, निवेशक हो जाएं तैयार
सोमवार को रह सकता है शेयर में हलचल
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस खबर का असर सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में साफ दिखाई दे सकता है। खासतौर पर पीएसयू सेक्टर के निवेशकों के बीच BEML को लेकर सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह शेयर ₹3,859 के स्तर पर बंद हुआ था, जो 0.82% की मामूली गिरावट थी।
एक साल में मिला मिक्स्ड रिटर्न
करीब ₹16,122 करोड़ के मार्केट कैप वाली BEML ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को लगभग 4% का नकारात्मक रिटर्न दिया है। हालांकि, शॉर्ट-टर्म में तस्वीर अलग रही है — पिछले 3 महीनों में यह शेयर करीब 28% चढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें लगभग 14% की गिरावट दर्ज की गई है।
अगस्त में दूसरा बड़ा ऑर्डर
गौर करने वाली बात यह है कि अगस्त की शुरुआत में भी कंपनी को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था। उस समय विदेश मंत्रालय ने BEML को ₹282 करोड़ का ऑर्डर दिया था, जिसके तहत कंपनी को 8×8 हाई मोबिलिटी व्हीकल्स सप्लाई करने थे। अब मलेशिया का यह नया प्रोजेक्ट कंपनी के इंटरनेशनल बिज़नेस पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है। निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।