Bharat Electronics: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया है कि उसे 572 करोड़ रुपए का एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह ऑर्डर 7 अप्रैल 2025 को मिले पहले के कॉन्ट्रैक्ट का एक्सटेंशन है और इसमें कंपनी को ड्रोन डिटेक्शन व इंटरडिक्शन सिस्टम से जुड़े कार्यों को अंजाम देना होगा। यह पॉजिटिव अपडेट ऐसे समय में आई है जब कंपनी के शेयर पहले से ही निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों की राय में इस नए ऑर्डर के चलते सोमवार, 19 मई 2025 को बीईएल के स्टॉक्स में सकारात्मक हलचल देखने को मिल सकती है
शेयर में लगातार तेजी, निवेशकों को मिला दमदार रिटर्न
17 मई को बाजार बंद होने तक, BEL का स्टॉक 363 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जिसमें 3.86% की बढ़त देखने को मिली। बीते एक सप्ताह की बात करें तो कंपनी ने 15% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक महीने में यह आंकड़ा 23% और तीन महीने में 45% तक पहुंच गया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 2.45 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, जो इसे डिफेंस सेक्टर की सबसे मजबूत कंपनियों में शुमार करता है। कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर अभी 371 रुपए है।https://bazaarbits.com/us-credit-rating-downgrade-2025/
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वह अपने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे 19 मई 2025 को जारी करेगी। उम्मीद की जा रही है कि BEL एक बार फिर से मजबूत प्रदर्शन दर्ज करेगी।
1 अप्रैल 2025 तक कंपनी के पास कुल 71,650 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक है, जिसमें से 30,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर एक्सपोर्ट से संबंधित हैं। यह आंकड़े कंपनी की मजबूत स्थिति और आने वाले अवसरों की ओर इशारा करते हैं।
डिफेंस खर्च बढ़ने से BEL को मिल सकते हैं और कॉन्ट्रैक्ट
सरकार की डिफेंस बजट में बढ़ोतरी की नीति से BEL को आने वाले समय में और भी ऑर्डर मिलने की प्रबल संभावना है। कुछ ही समय पहले कंपनी को भारतीय वायु सेना से 2,210 करोड़ रुपए का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था, जिसमें उसे MI-17 v5 हेलिकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट का निर्माण करना है।
इस तरह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड लगातार अपने प्रदर्शन और ऑर्डर हासिल करने की क्षमता से निवेशकों का विश्वास जीत रही है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।