Lenskart IPO: लेंसकार्ट को राधाकिशन दामानी समेत प्रमुख निवेशकों का समर्थन, 31 अक्टूबर से खुलने वाला है आईपीओ
Lenskart 31 अक्टूबर से अपना IPO लॉन्च कर रही है। राधाकिशन दामानी और SoftBank समेत बड़े निवेशकों ने कंपनी का समर्थन किया है। कंपनी FY25 में 297 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज कर चुकी है और IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल स्टोर विस्तार, तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर और मार्केटिंग में किया जाएगा।



