Ola Electric Share Price: S&P की ‘CCC-’ रेटिंग के बाद शेयरों में भारी गिरावट – जानें क्या आगे और टूटेगा शेयर?
S&P Global द्वारा ANI Technologies की क्रेडिट रेटिंग ‘CCC-’ तक घटाने के बाद Ola Electric के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई। कमजोर कैश फ्लो, बढ़ते घाटे और लिक्विडिटी दबाव को लेकर उठी चिंताओं ने स्टॉक को नए निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। Investors अब इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि आगे कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसे बदलती है।







