पांच साल में 912% रिटर्न देने वाला Share India Securities फिर चर्चा में, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज ने Q2 FY26 के नतीजे जारी करते हुए 0.40 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने पांच साल में 912% रिटर्न दिया है और अब एक नई सहायक इकाई में 6 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी का विस्तार जारी है।








