Classic Electrodes IPO: प्राइस बैंड ₹82-87 तय, सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त से शुरू

Classic Electrodes IPO: भारतीय शेयर बाजार के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नई कंपनी कदम रखने जा रही है। वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर बनाने वाली क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड 22 अगस्त को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर लेकर आ रही है, जो 26 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसके बाद 28 अगस्त […]

Avaada Electro IPO News: SEBI में 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल, सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता विस्तार

Classic Electrodes IPO: भारतीय शेयर बाजार के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नई कंपनी कदम रखने जा रही है। वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और MIG वायर बनाने वाली क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड 22 अगस्त को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर लेकर आ रही है, जो 26 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसके बाद 28 अगस्त को शेयरों का आवंटन होगा और कंपनी के स्टॉक 1 सितंबर को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: Forex Reserves India: 4.7 अरब डॉलर बढ़कर पहुँचा 693.6 अरब डॉलर पर

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आवेदन के लिए न्यूनतम एक लॉट की बोली लगानी होगी, जिसमें 1600 शेयर शामिल हैं। इस आधार पर खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,31,200 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी कुल 48 लाख इक्विटी शेयर जारी कर लगभग 41.51 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से करीब आधी हिस्सेदारी योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगी।

कंपनी की पृष्ठभूमि और बिज़नेस मॉडल

क्लासिक इलेक्ट्रोड्स की शुरुआत 1997 में हुई थी और तब से यह कंपनी वेल्डिंग उद्योग में लगातार अपनी उपस्थिति मजबूत करती आई है। यह सिर्फ वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और वायर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्राहकों को तकनीकी और इंजीनियरिंग समाधान भी उपलब्ध कराती है। कंपनी के पास दो सक्रिय मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं—एक पश्चिम बंगाल के धुलागढ़ में और दूसरा हरियाणा के झज्जर में। दोनों स्थानों पर बने ये प्लांट कंपनी की सप्लाई चेन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, क्योंकि इनसे कच्चे माल की सोर्सिंग और तैयार माल की डिलीवरी आसान हो जाती है।

वित्तीय स्थिति और आईपीओ से होने वाला उपयोग

वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो कंपनी ने 194.41 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया और कर पश्चात लाभ 12.28 करोड़ रुपये रहा। यह प्रदर्शन संकेत देता है कि क्लासिक इलेक्ट्रोड्स ने स्थिर और टिकाऊ बिजनेस मॉडल विकसित किया है। अब इस आईपीओ से जुटाई जाने वाली पूंजी का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी और प्लांट की खरीद, कुछ कर्ज़ की अदायगी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में करेगी।

ग्रे मार्केट ट्रेंड और प्रमोटर्स

ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, क्लासिक इलेक्ट्रोड्स का शेयर अभी लगभग 18 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 20 फीसदी अधिक है। इसे देखते हुए बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि लिस्टिंग के समय इस स्टॉक में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।

इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड निभाएगा। कंपनी के प्रमोटरों में हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, सुनील कुमार मित्तल और ऑलटाइम सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top