Cummins India: डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। इलेक्ट्रिक और पावर सेक्टर की मजबूत कंपनी Cummins India ने अपने योग्य शेयरधारकों को ₹33 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस मोटे रिवॉर्ड का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को आज यानी 17 जुलाई तक शेयर खरीदने होंगे।
क्या है डिविडेंड का गणित?
कंपनी की ओर से घोषित ₹33 का डिविडेंड, इसके फेस वैल्यू के मुकाबले 1675% बनता है। ये कोई मामूली बोनस नहीं है—इसका मतलब है कि कंपनी इस समय जबरदस्त मुनाफे में है और अपने शेयरधारकों को उसका हिस्सा देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें: http://L&T Tech: FY25 तक डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य, मिड-टर्म में $2 अरब रेवेन्यू प्लान तैयार
क्यों जरूरी है आज का दिन?
कंपनी ने 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में इस तारीख को होना चाहिए। लेकिन चूंकि शेयर T+1 सेटलमेंट पर ट्रांसफर होते हैं, तो 17 जुलाई को शेयर खरीदने वाले ही डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे।
अगर आपने 18 जुलाई को शेयर खरीदे, तो वो डिमैट में 19 जुलाई को आएंगे—और तब तक आप रिकॉर्ड डेट मिस कर चुके होंगे।
शेयर का प्रदर्शन: तीन महीने से तेज रफ्तार
Cummins India के शेयरों में बीते तीन महीनों में लगातार तेजी देखने को मिली है।
- मई में शेयर ने लगभग 13% की छलांग लगाई
- जून में आया 4% का उछाल
- और जुलाई की शुरुआत से अब तक लगभग 6% की तेजी देखी जा रही है।
वर्तमान में यह शेयर ₹3596 के करीब ट्रेड कर रहा है, और निवेशकों की नजर इसके संभावित अपसाइड पर बनी हुई है।
क्यों दे रही है कंपनी इतना बड़ा डिविडेंड?
कमिंस इंडिया के बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी डीज़ल और पीएनजी आधारित इंजन, जनरेटर और इलेक्ट्रिसिटी सॉल्यूशन्स बनाती है। भारत के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में तेजी से इस कंपनी को स्थायी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
ऐसे में कंपनी के पास कैश फ्लो की कोई कमी नहीं है, और वह इस कैश का एक हिस्सा अपने लॉयल निवेशकों को डिविडेंड के रूप में लौटाकर अच्छा संदेश दे रही है।
डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं मानी जानी चाहिए। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।

