Dollar vs Rupee: मंगलवार सुबह विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने मजबूती दिखाई और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे चढ़कर 88.04 पर पहुँच गया। निवेशक इस समय राजधानी में होने वाली भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर निगाह बनाए हुए हैं। इस बैठक में अमेरिकी मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारतीय अधिकारियों के साथ पूरे दिन चलने वाली बातचीत में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक समेत इन 3 दिग्गज स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की पैनी नज़र
आरबीआई की सक्रियता और रुपये की चाल
पिछले कुछ महीनों से रुपया विदेशी निवेश प्रवाह में असमानता और अमेरिकी शुल्क नीतियों के दबाव में रहा है। इसी कारण भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को ऑफशोर नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड (NDF) मार्केट में अपनी दखलअंदाजी बढ़ानी पड़ी, ताकि उतार-चढ़ाव को नियंत्रित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Aegis Logistics Share Price: निवेशकों की जोरदार खरीदारी से शेयर बना रॉकेट, ₹757 तक पहुंचा शेयर का भाव
शुरुआती कारोबार का हाल
मंगलवार को रुपये की शुरुआत 88.05 पर हुई और शुरुआती कारोबार में यह 88.16 तक फिसला, लेकिन जल्दी ही सुधरकर 88.04 के स्तर तक पहुँच गया। इससे पहले सोमवार को भी रुपये ने बेहतर प्रदर्शन किया था और 10 पैसे की बढ़त के साथ 88.16 पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स, कच्चा तेल और शेयर बाजार
इस बीच, अमेरिकी डॉलर सूचकांक (Dollar Index) में हल्की कमजोरी देखने को मिली, जो 0.08% गिरकर 97.22 पर आ गया। वहीं, कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हल्की तेजी दर्ज हुई और ब्रेंट क्रूड 0.25% बढ़कर 67.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।
घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला। सेंसेक्स 201.69 अंक की बढ़त के साथ 81,987.43 पर पहुँच गया, जबकि निफ्टी 52.8 अंक चढ़कर 25,122 पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने सोमवार को 1,268.59 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच डाली, जिससे बाजार की धारणा पर कुछ दबाव रहा।
भारत-अमेरिका वार्ता से उम्मीदें
आज की बैठक भारत और अमेरिका के बीच छठे दौर की वार्ता है। इससे पहले कई बैठकें उस समय टल गई थीं जब अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50% तक का अतिरिक्त शुल्क लगाया था। इस कदम से भारत के निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ा था। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस बार बातचीत में ठोस समाधान निकलता है, तो रुपये को स्थिरता और निवेशकों को भरोसा दोनों मिल सकते हैं।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।