Federal Bank News: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती का रुख देखने को मिला। निवेशकों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बेहतर कॉरपोरेट नतीजों के चलते खरीदारी का मन बनाया। निफ्टी 50 इंडेक्स ने सत्र के दौरान 26,000 के स्तर को पार करते हुए मजबूत प्रदर्शन किया। बैंकिंग शेयरों में खासकर फेडरल बैंक (Federal Bank) पर निवेशकों की नजर रही, जिसने लगातार दूसरे दिन तेजी दिखाई।
यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: सोमवार को Coforge, IRCON और Ola Electric जैसे शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
रेखा झुनझुनवाला ने बढ़ाई हिस्सेदारी
फेडरल बैंक को लेकर एक और अहम खबर यह रही कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की देखरेख अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला कर रही हैं। ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, सितंबर 2025 की तिमाही में उन्होंने बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.40% कर ली है। पिछले तिमाही में यह 1.50% थी। रेखा झुनझुनवाला के पास अब बैंक के लगभग 5.90 करोड़ शेयर (कुल 59,030,060 शेयर) हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में करीब 2 करोड़ शेयरों की अतिरिक्त खरीदारी की है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Update: Reliance और TCS के शेयरों में जोरदार उछाल, टॉप 7 कंपनियों ने मिलकर बनाया रिकॉर्ड मार्केट वैल्यू
एक महीने में 25% की तेजी, 265 करोड़ का फायदा
पिछले एक महीने में फेडरल बैंक के शेयरों में 25% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। इस उछाल से झुनझुनवाला परिवार की कुल निवेश वैल्यू बढ़कर ₹1,385 करोड़ के करीब पहुंच गई है। अनुमान के अनुसार, इस अवधि में उन्हें करीब ₹265 करोड़ का लाभ हुआ है।
लाइफटाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक
फेडरल बैंक के स्टॉक ने सोमवार के कारोबार में ₹235 का स्तर छूकर अपना लाइफटाइम हाई भी बनाया। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक की फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और इसकी एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार देखा गया है। क्रेडिट ग्रोथ और डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन की वजह से शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।

