Finance Buddha IPO: फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज, जो डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म फाइनेंस बुद्धा (Finance Buddha) की पैरेंट कंपनी है, जल्द ही निवेशकों के लिए अपना पहला पब्लिक ऑफर लेकर आ रही है। कंपनी ने 6 से 10 नवंबर के बीच अपना 72 करोड़ रुपये का आईपीओ खोलने की घोषणा की है। इसका प्राइस बैंड 140 से 142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: Stocks to Buy: शेयरखान के अनुसार, गिरते बाज़ार में भी दमदार बने ये 5 स्टॉक्स, 58% तक रिटर्न की संभावना
एम.एस. धोनी से जुड़ी कंपनी
फाइनेंस बुद्धा की पहचान केवल इसके फिनटेक बिजनेस मॉडल तक सीमित नहीं है। यह कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के समर्थन से भी जुड़ी है। 2012 में स्थापित इस कंपनी ने अब तक लगातार मजबूत ग्रोथ दिखाई है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का राजस्व 222 करोड़ रुपये रहा, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 8.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: Bitcoin Price Today: रिकॉर्ड हाई से 20% गिरा बिटकॉइन, क्रिप्टो मार्केट में फिर बढ़ी बिकवाली
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल
कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाले फंड का उपयोग कई प्रमुख उद्देश्यों के लिए करेगी। इसमें वर्किंग कैपिटल की जरूरतें, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश, मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन, बिजनेस एक्सपेंशन, और कर्ज अदायगी (Debt Repayment) शामिल हैं। प्रबंधन का मानना है कि ये निवेश कंपनी को अगले चरण की डिजिटल ग्रोथ के लिए तैयार करेंगे।
हाइब्रिड मॉडल से बढ़ रही पहुंच
फाइनेंस बुद्धा का बिजनेस मॉडल पारंपरिक बैंकिंग और आधुनिक डिजिटल मार्केटिंग का मिश्रण है। कंपनी हाइब्रिड मॉडल पर काम करती है, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म और बाहरी एजेंट्स दोनों की भूमिका होती है। यह ग्राहकों को पर्सनल, बिजनेस और होम लोन के लिए बैंकों और एनबीएफसी से जोड़ती है।
वर्तमान में कंपनी की पहुंच 4 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक है और यह 19,000 से ज्यादा पिन कोड्स में सेवाएं दे रही है। अब तक प्लेटफॉर्म के जरिए 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन डिस्बर्स किए जा चुके हैं।
युवाओं में बढ़ती मांग बनी ताकत
कंपनी के को-फाउंडर पार्थ पांडे के मुताबिक, भारत में तेजी से बढ़ती युवा आबादी और उनकी बढ़ती क्रेडिट आवश्यकताएं इस सेक्टर के लिए बड़ा अवसर हैं। उन्होंने कहा, “आज का युवा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भरोसा करता है और आसान तरीके से फाइनेंस सॉल्यूशंस चाहता है। यही हमारी ग्रोथ का सबसे बड़ा ड्राइवर है।”
लिस्टिंग की तैयारी
फाइनेंस बुद्धा ने आईपीओ से पहले ही 20.4 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जो कंपनी में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। आईपीओ बंद होने के बाद 13 नवंबर को कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह के रूप में न लें। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।


