Globe Civil Projects IPO: देश की निर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपने पब्लिक ऑफर की घोषणा करते हुए बताया है कि उनका आईपीओ 24 जून 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 जून 2025 को बंद हो जाएगा। इस इश्यू में प्रति शेयर कीमत ₹67 से ₹71 के बीच रखी गई है।
कंपनी इस पेशकश के ज़रिए कुल ₹119 करोड़ की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू पूरी तरह से नये इक्विटी शेयरों का होगा, जिसमें 1.67 करोड़ से अधिक शेयर जारी किए जाएंगे। इन शेयरों का अंकित मूल्य ₹10 प्रति शेयर है।
फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
इस आईपीओ से प्राप्त राशि का अधिकांश भाग कंपनी अपनी चल रही परियोजनाओं की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी। इसमें से करीब ₹75 करोड़ वर्किंग कैपिटल के तौर पर प्रयोग किए जाएंगे। इसके अलावा, ₹14.26 करोड़ का उपयोग नई मशीनें और कंस्ट्रक्शन उपकरण खरीदने में किया जाएगा। शेष रकम को कंपनी अपने सामान्य व्यवसायिक खर्चों और आईपीओ की प्रक्रिया से संबंधित खर्चों के लिए इस्तेमाल करेगी।
यह भी पढें: Tanla Platforms ने किया ₹175 करोड़ का बायबैक एलान,इस खबर से शेयरों में जबरदस्त उछाल
कहां होगा लिस्टिंग?
आईपीओ के बाद ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग भारत के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज – बीएसई और एनएसई पर की जाएगी। इससे कंपनी को पूंजी बाजार से जुड़ने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा और निवेशकों को शेयर खरीदने-बेचने की सुविधा भी प्राप्त होगी।
कंपनी का अनुभव और काम का दायरा
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स पिछले 20 वर्षों से निर्माण क्षेत्र में सक्रिय है और अब तक देशभर में कई बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है। फिलहाल कंपनी के पास 13 निर्माण योजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिन पर काम जारी है। इन प्रोजेक्ट्स में निजी और सरकारी दोनों तरह के प्रतिष्ठित क्लाइंट्स शामिल हैं।
ऑर्डर बुक और आर्थिक स्थिति
कंपनी के पास 31 मार्च 2025 तक की रिपोर्ट के अनुसार ₹669 करोड़ से अधिक की ऑर्डर बुक है, जो इसके भविष्य के राजस्व में वृद्धि की संभावना को दर्शाती है। बीते नौ महीनों (अंत 31 दिसंबर 2024) में कंपनी ने लगभग ₹254 करोड़ की आय और ₹17.78 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि इसके स्थिर और मुनाफेदार संचालन का संकेत है।
डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह न समझा जाए। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।