Gold ETF News: गोल्ड ETFs में जून में ₹2,080 करोड़ की बंपर इनफ्लो, पांच माह का उच्चतम स्तर

Gold ETF News: भारत में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) ने जून महीने में जबरदस्त आकर्षण देखा है। बीते महीने गोल्ड ETFs में कुल ₹2,080 करोड़ का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ, जो बीते पांच महीनों में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। यह निवेश तब देखने को मिला है, जब घरेलू बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड […]

Gold ETF Fund of Fund: ₹7500 SIP से करें गोल्ड में निवेश बिना फिजिकल गोल्ड खरीदे

Gold ETF News: भारत में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) ने जून महीने में जबरदस्त आकर्षण देखा है। बीते महीने गोल्ड ETFs में कुल ₹2,080 करोड़ का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ, जो बीते पांच महीनों में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। यह निवेश तब देखने को मिला है, जब घरेलू बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास थीं।

मई महीने की तुलना में यह आंकड़ा कई गुना ज्यादा है। मई में गोल्ड ETFs में ₹292 करोड़ का निवेश हुआ था, जबकि जून में यह आंकड़ा ₹2,000 करोड़ के पार पहुंच गया। इससे यह साफ है कि निवेशकों का रुझान तेजी से गोल्ड ETFs की ओर बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: Crizac Ltd. IPO में निवेशकों की चांदी, लिस्टिंग के पहले दिन ₹293 तक पहुंचा शेयर

गोल्ड ETFs के AUM में नया रिकॉर्ड, सालाना 53% की जबरदस्त बढ़त

गोल्ड ETFs में आई इस मजबूत तेजी की वजह से इन फंड्स के तहत कुल प्रबंधन संपत्ति (AUM) भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। जून महीने के अंत तक गोल्ड ETFs का कुल AUM ₹64,777 करोड़ पर पहुंच गया, जो सालाना आधार पर करीब 53% की भारी बढ़त दर्शाता है।

इस दौरान, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की औसत स्पॉट प्राइस भी ₹97,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास रही, जो बताता है कि महंगे दाम होने के बावजूद निवेशकों ने गोल्ड ETFs में भरोसा जताया है।

वैश्विक स्तर पर भी गोल्ड ETFs में तेजी, यूरोप और अमेरिका से बड़ा निवेश

सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भी जून महीने में गोल्ड ETFs में निवेश बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर जून में गोल्ड ETFs में शुद्ध निवेश का रुख सकारात्मक रहा। खासकर, उत्तर अमेरिकी और यूरोपीय निवेशकों ने इस सेगमेंट में बड़ी रकम लगाई है।

दुनियाभर के गोल्ड ETFs ने जून में कुल $1.13 अरब डॉलर (करीब ₹9,400 करोड़) का निवेश आकर्षित किया। इसके साथ ही, इन फंड्स की वैश्विक कुल AUM भी जून के अंत तक अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

सोने में निवेश क्यों बढ़ा?

विशेषज्ञों का मानना है कि महंगाई, वैश्विक अनिश्चितता और बाजार में अस्थिरता के कारण निवेशकों का झुकाव गोल्ड ETFs की ओर बढ़ा है। सोने को हमेशा से सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता रहा है, और जब भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहता है, निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं।

इस बार भी कुछ ऐसा ही देखा गया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें ऊंचाई पर होने के बावजूद गोल्ड ETFs में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में आगे भी इस सेगमेंट में निवेश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top