Gold Loan on UPI: भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है। एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज के साथ साझेदारी कर देश का पहला सोने पर आधारित क्रेडिट लाइन (Gold-backed Credit Line) पेश किया है, जिसे सीधे यूपीआई (UPI) के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह पहल खासतौर पर छोटे कारोबारियों, स्वरोज़गार से जुड़े लोगों और व्यापारियों को ध्यान में रखकर की गई है।
यह भी पढ़ें: Nifty 50 Update: कल के बदलाव से इन 5 कंपनियों में बन सकता है निवेश का बड़ा मौका
सोने के बदले तुरंत क्रेडिट
इस नये प्रोडक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्राहक अपने पास मौजूद गोल्ड होल्डिंग्स को गारंटी के तौर पर रखकर तुरंत ओवरड्राफ्ट सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि ग्राहक को जरूरत पड़ने पर ही धनराशि का उपयोग करना होगा और ब्याज भी केवल उसी रकम पर लगेगा, जो उन्होंने वास्तविक रूप से उपयोग की है।
पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया
इस क्रेडिट लाइन को लेने के लिए ग्राहकों को बैंक शाखा में जाने की ज़रूरत नहीं है। ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लेनदेन यूपीआई या फ्रीचार्ज ऐप के जरिए किए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक कहीं भी, कभी भी भुगतान या पुनर्भुगतान (repayment) कर सकते हैं।
NPCI की नई गाइडलाइंस का नतीजा
हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने क्रेडिट लाइन को यूपीआई प्लेटफॉर्म पर सक्षम करने से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की थीं। एक्सिस बैंक की यह पेशकश उन्हीं निर्देशों के अनुरूप है। बैंक का दावा है कि इस सेवा के जरिए ग्राहकों को पारंपरिक कर्ज प्रक्रिया से कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।
बैंक अधिकारियों की राय
एक्सिस बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुनीश शारदा ने कहा कि, “इस उत्पाद के जरिए हम सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति को यूपीआई की तेज और आसान तकनीक से जोड़ रहे हैं। इससे ग्राहकों को तुरंत और किफायती क्रेडिट उपलब्ध होगा।”
वहीं, NPCI की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोहिनी राजोला ने कहा कि, “यह लॉन्च दर्शाता है कि यूपीआई आधारित क्रेडिट इंफ्रास्ट्रक्चर भारत में ऋण उपलब्धता को कितना सरल और सुलभ बना सकता है।”
छोटे कारोबारियों के लिए खास
भारतीय बाजार में लाखों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME), दुकानदार और स्व-नियोजित लोग हैं, जिनके पास सोना तो होता है लेकिन तत्काल कर्ज तक उनकी पहुंच नहीं बन पाती। यह नया मॉडल उन्हें पारंपरिक बैंकिंग झंझट से बचाकर तेजी से पूंजी उपलब्ध कराएगा।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।