Goldman Sachs: वैश्विक स्तर पर आर्थिक दबाव, भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच जहाँ भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक मज़बूत नहीं रहा, वहीं गोल्डमैन सैक्स ने अपने भारत निवेश से शानदार मुनाफ़ा कमाया है। खास बात यह है कि उसके पोर्टफोलियो में शामिल चार कंपनियों ने बीते 12 महीनों में निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिया है। इन शेयरों ने 50% से लेकर 155% तक की उछाल दर्ज की है, जो मौजूदा हालात में बेहद उल्लेखनीय है।
यह भी पढ़ें: Sun TV Share Price: RCB स्टेक सेल की अटकलों से Sun TV के शेयरों में 18% की धमाकेदार रैली
ट्रेंडलाइन के आँकड़ों के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स इंडिया फिलहाल लगभग 10,017 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो मैनेज करता है और इसके तहत 50 से अधिक कंपनियों में हिस्सेदारी है। लेकिन पिछले एक साल में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 6 महीनों में 170% का उछाल! Netweb Technologies ने निवेशकों को किया मालामाल
CarTrade Tech: सबसे बड़ा विजेता
गोल्डमैन सैक्स की भारतीय होल्डिंग्स में कारट्रेड टेक ने सबसे ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। फर्म के पास कंपनी में 2.19% हिस्सेदारी है, जो करीब 10.37 लाख शेयरों के बराबर है। बीते एक साल में इस शेयर ने 155% से अधिक की छलांग लगाई है। वहीं 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 61% की तेजी दर्ज की जा चुकी है। इस तरह यह पोर्टफोलियो का स्टार परफॉर्मर बन गया है।
Transformers & Rectifiers: उतार-चढ़ाव के बावजूद मुनाफा
विद्युत उपकरण बनाने वाली ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स भी गोल्डमैन सैक्स के लिए फ़ायदेमंद रही है। बैंक की हिस्सेदारी लगभग 2% है, जो 5.84 लाख शेयरों के बराबर है। पिछले 12 महीनों में यह स्टॉक करीब 60% ऊपर गया, हालांकि 2025 में अब तक इसमें 18% की गिरावट भी देखी गई है। उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबे समय के निवेशकों के लिए यह अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हुआ है।
SJS Enterprises: लगातार मज़बूत रुझान
एसजेएस एंटरप्राइजेज गोल्डमैन सैक्स के लिए तीसरा बड़ा लाभदायक निवेश रहा। बैंक के पास कंपनी की लगभग 4.8% हिस्सेदारी (करीब 15 लाख शेयर) है। बीते साल इस स्टॉक में लगभग 58% की बढ़त हुई और 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 33% का उछाल देखने को मिला है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।