Gujarat Kidney IPO: शेयर बाजार में आने से पहले ही गुजरात की एक हेल्थकेयर कंपनी निवेशकों के बीच चर्चा में आ गई है। Gujarat Kidney & Super Speciality ने अपने प्रस्तावित आईपीओ से पहले संस्थागत निवेशकों से मजबूत पूंजी जुटाकर बाजार को साफ संकेत दिया है कि इस इश्यू को लेकर दिलचस्पी अच्छी बनी हुई है। एंकर इन्वेस्टमेंट के जरिए कंपनी ने ₹100 करोड़ से अधिक की रकम हासिल की है, जिसके बाद ग्रे मार्केट में भी हल्की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Groww Share Price: जेफरीज की रिपोर्ट के बाद ग्रो के शेयर में तेज उछाल, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
यह हॉस्पिटल और सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ सर्विस देने वाली कंपनी 22 दिसंबर 2025 से आम निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोलने जा रही है। इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी करीब ₹250 करोड़ जुटाने की योजना में है। ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें प्रमोटर्स की ओर से किसी तरह की हिस्सेदारी बिक्री शामिल नहीं है। कुल मिलाकर 2.20 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bai Kakaji Polymers IPO: प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी ला रही है नया IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक पूरी डिटेल
संस्थागत निवेशकों का भरोसा
आईपीओ से पहले हुए एंकर राउंड में कंपनी ने 87 लाख से ज्यादा शेयर चुनिंदा निवेशकों को अलॉट किए हैं। ये शेयर ₹114 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए गए, जो कि आईपीओ का ऊपरी प्राइस बैंड है। इस राउंड में कई घरेलू और विदेशी फंड्स ने हिस्सा लिया, जिससे बाजार में कंपनी की साख को लेकर सकारात्मक संकेत मिला है।
क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड ने इस एंकर बुक में सबसे बड़ी हिस्सेदारी ली है। फंड ने अपने अलग-अलग निवेश वाहनों के माध्यम से कंपनी में करीब ₹45 करोड़ लगाए हैं। इसके अलावा खंडेलवाल फाइनेंस और वीनस इन्वेस्टमेंट्स जैसे नामी निवेशकों ने भी अच्छी-खासी रकम का निवेश किया है। अन्य भागीदारों में अंतरराष्ट्रीय अवसर फंड्स और ट्रस्ट शामिल रहे, जिससे एंकर बुक को मजबूत समर्थन मिला।
आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी
कंपनी का आईपीओ 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर 2025 को बंद होगा। शेयरों के लिए ₹108 से ₹114 प्रति शेयर का प्राइस रेंज तय किया गया है। निवेशकों को एक लॉट में 128 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इश्यू के बाद कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाने की योजना है।
अनुमान है कि 26 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा। इसके बाद 29 दिसंबर को रिफंड की प्रक्रिया और डीमैट अकाउंट में शेयरों का ट्रांसफर हो सकता है। लिस्टिंग भी इसी समय के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे संकेत
आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी को लेकर सीमित लेकिन सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब ₹7 के आसपास चल रहा है। अगर यही ट्रेंड बना रहता है, तो शेयरों की लिस्टिंग कीमत ₹121 के करीब हो सकती है, जो इश्यू प्राइस से थोड़ा ऊपर होगी।
डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गया है। इसमें दी गई जानकारी को निवेश सलाह न माना जाए। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है।
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।


