Hindustan Copper Shares Update: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयरों ने सितंबर महीने में जोरदार तेजी दिखाई है। आज यानी 30 सितंबर को शेयर 3.53% बढ़कर 330.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस तरह 18 सितंबर से अब तक इसमें करीब 18% की मजबूती आ चुकी है और पिछले एक महीने में इसमें 44 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। लगातार नौ ट्रेडिंग सत्रों में से सात दिन स्टॉक हरे निशान में रहा और अब यह अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 353 रुपये के करीब पहुंच गया है। सितंबर 2023 के बाद यह कंपनी का सबसे मजबूत मासिक प्रदर्शन माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Pace Digitech IPO: तीसरे दिन 55% हुआ सब्सक्रिप्शन, GMP 12 रुपये पर स्थिर
यह भी पढ़ें: Gold Loan on UPI: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया देश का पहला गोल्ड-सिक्योर्ड क्रेडिट प्रोडक्ट
वैश्विक कॉपर दामों में मजबूती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कॉपर की कीमतें चढ़ाव पर हैं। सितंबर में कॉपर 5% उछला और दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह सितंबर 2023 के बाद से सबसे बड़ी मासिक बढ़त है। सप्लाई में बाधाओं ने कीमतों को सहारा दिया है। खासतौर पर फ्रीपोर्ट-मैकमोरण (Freeport-McMoRan) ने इंडोनेशिया की ग्रासबर्ग (Grasberg) खदान से सप्लाई पर फोर्स मेज्योर घोषित किया है, जिससे बाजार में कमी की आशंका बढ़ गई है।
सबसे बड़ा घाटा 2004 के बाद संभव
सोसिएते जेनरल (Societe Generale) के विश्लेषकों का मानना है कि इस साल वैश्विक कॉपर बाजार में 2004 के बाद का सबसे बड़ा वार्षिक घाटा देखने को मिल सकता है। यही वजह है कि कीमतों में मजबूती बनी हुई है।
एआई डेटा सेंटर डिमांड से उम्मीदें
हिंदुस्तान कॉपर के सीएमडी संजीव कुमार सिंह का कहना है कि एआई और डेटा सेंटर्स से कॉपर की मांग बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आने वाले समय में कीमतों के ऊंचे स्तर पर टिके रहने की उम्मीद है। कंपनी का ईबीआईटीडीए सीधे तौर पर वैश्विक कॉपर कीमतों से जुड़ा है और इसकी बिक्री सालाना टेंडर के जरिए की जाती है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।