Influx Healthtech IPO: इनफ्लक्स हेल्थटेक लिमिटेड ने SME सेगमेंट में अपना पहला पब्लिक इश्यू 18 जून को लॉन्च किया, जो 20 जून को बंद हुआ। कंपनी ने इस आईपीओ के ज़रिए ₹58.57 करोड़ जुटाने की योजना बनाई थी। इसमें ₹48 करोड़ के 50 लाख नए इक्विटी शेयर और ₹10.56 करोड़ के 11 लाख ऑफर फॉर सेल (OFS) शेयर शामिल थे।
🚀 बम्पर सब्सक्रिप्शन से भरा पूरा इश्यू
इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्साह देखने लायक था। कुल मिलाकर इश्यू को 201.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। अगर हम कैटेगरी की बात करें तो रिटेल निवेशकों ने इसे 117.68 गुना भर दिया, वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (NII) ने 481.10 गुना तक आवेदन किया। संस्थागत निवेशकों (QIB) की हिस्सेदारी भी जबरदस्त रही, जो 137.87 गुना तक पहुंच गई। ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि हर वर्ग के निवेशकों में इस कंपनी को लेकर भरोसा और संभावनाएं देखी जा रही हैं।
GMP क्या संकेत दे रहा है?
गैर-सूचीबद्ध शेयर बाजार यानी ग्रे मार्केट में Influx Healthtech के शेयर ₹22 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इसके इश्यू प्राइस से लगभग 23% अधिक है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को अच्छी कमाई की उम्मीद की जा सकती है। मजबूत सब्सक्रिप्शन और अच्छा GMP यह साफ इशारा कर रहे हैं कि कंपनी का स्टॉक पब्लिक डेब्यू के दिन शानदार प्रदर्शन कर सकता है।
कब मिलेगा शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
इस आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट 23 जून को तय किया जाएगा, यानी उसी दिन यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस निवेशक को कितने शेयर मिले। अलॉटमेंट होने के बाद 24 जून को ये शेयर आपके डिमैट खाते में पहुंच जाएंगे। 25 जून को कंपनी NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी। निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि यह पूरी प्रक्रिया लॉटरी के आधार पर होती है, जिसे माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की रजिस्टार कंपनी संचालित कर रही है।
कंपनी का बिज़नेस मॉडल और विस्तार की योजना
Influx Healthtech Limited एक हेल्थ फोकस्ड कंपनी है, जो कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग (CDMO) सेवाएं देती है। यह न्यूट्रास्युटिकल, वेटरनरी और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री की कंपनियों को प्रोडक्ट डेवलपमेंट से लेकर रेगुलेटरी सपोर्ट तक एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस ऑफर करती है। आईपीओ से मिली राशि का बड़ा हिस्सा कंपनी की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पर खर्च होगा—जिसमें न्यूट्रास्युटिकल प्लांट के लिए ₹22.60 करोड़, वेटरनरी डिवीजन के लिए ₹11.59 करोड़ और होम केयर व ब्यूटी सेगमेंट की मशीनरी खरीदने के लिए ₹2.76 करोड़ खर्च होंगे। बाकी फंड्स को कंपनी सामान्य परिचालन और कॉर्पोरेट आवश्यकताओं में इस्तेमाल करेगी।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।