IPO News: अगले हफ्ते 28,500 करोड़ के 5 मेगा आईपीओ होंगे लॉन्च, टाटा कैपिटल और LG Electronics करेंगे लीड

IPO News: भारतीय प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते निवेशकों के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। कुल मिलाकर पाँच बड़ी कंपनियाँ लगभग 28,500 करोड़ रुपये जुटाने के इरादे से अपने आईपीओ लांच करने जा रही हैं। इन इश्यू में फाइनेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्टील सेक्टर की कंपनियाँ शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Eldeco IPO News: […]

Meesho IPO 2025 – ई-कॉमर्स स्टार्टअप की बड़ी लिस्टिंग और निवेश का मौका

IPO News: भारतीय प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते निवेशकों के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। कुल मिलाकर पाँच बड़ी कंपनियाँ लगभग 28,500 करोड़ रुपये जुटाने के इरादे से अपने आईपीओ लांच करने जा रही हैं। इन इश्यू में फाइनेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्टील सेक्टर की कंपनियाँ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Eldeco IPO News: एल्डेको इंफ्रास्ट्रक्चर का 1,000 करोड़ का आईपीओ सेबी के पास दाखिल

टाटा कैपिटल का सबसे बड़ा इश्यू

इस लिस्ट में सबसे बड़ा इश्यू टाटा कैपिटल का है। कंपनी लगभग 15,512 करोड़ रुपये के आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच निवेशकों के लिए खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें: IEL Ltd Share Price: आईईएल लिमिटेड के शेयर ने फिर छुआ 5% अपर सर्किट, निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का पब्लिक ऑफर

दूसरे नंबर पर है एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, जो घरेलू कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट में मजबूत पहचान रखती है। कंपनी का इश्यू लगभग 11,607 करोड़ रुपये का है। प्रति शेयर कीमत 1,080 से 1,140 रुपये तय की गई है और बुक बिल्डिंग प्रक्रिया 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगी।

रुबिकॉन रिसर्च का फार्मा सेक्टर आईपीओ

रुबिकॉन रिसर्च, जो दवाइयों और हेल्थकेयर से जुड़ा कारोबार करती है, करीब 1,377 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 461 से 485 रुपये प्रति शेयर होगा। निवेशक इसमें 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकेंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सक्रिय अनंतम हाईवेज़ ट्रस्ट InvIT भी बाजार में उतर रही है। कंपनी लगभग 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसका इश्यू 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुलेगा।

एसएमई सेगमेंट: मित्तल सेक्शंस

छोटे और मध्यम उद्यम (SME) निवेशकों के लिए भी एक विकल्प आ रहा है। मित्तल सेक्शंस लगभग 53 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी। इसका प्राइस बैंड 136 से 143 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इश्यू की अवधि 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर होगी।

बाजार की उम्मीदें

इन पाँचों कंपनियों का आईपीओ पाइपलाइन यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियाँ मौजूदा बाजार अस्थिरता के बावजूद पूंजी जुटाने को लेकर आश्वस्त हैं। निवेशकों के लिए यह हफ्ता बेहद दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि वित्त, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, दवा उद्योग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्टील जैसे विविध क्षेत्रों में बड़े निवेश के अवसर उपलब्ध होंगे।

Scroll to Top