IPO News: एक ही हफ्ते में 4 नए IPO और 15 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, जानें पूरा शेड्यूल

दिसंबर के तीसरे हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल रहने वाली है। एक ही हफ्ते में 4 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जबकि 15 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में निवेशकों के लिए कई नए मौके सामने आएंगे।

IPO Market 2025 में रिकॉर्ड फंडिंग के बावजूद केवल कुछ IPO ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया

IPO News: दिसंबर के मध्य में प्राइमरी मार्केट एक बार फिर निवेशकों की दिलचस्पी का केंद्र बनने जा रहा है. आने वाला सप्ताह IPO गतिविधियों के लिहाज से काफी व्यस्त रहने की उम्मीद है. एक तरफ नई कंपनियां बाजार से पूंजी जुटाने के लिए सामने आएंगी, तो दूसरी ओर कई मौजूदा इश्यू शेयर बाजार में अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करेंगे. मेनबोर्ड और SME, दोनों सेगमेंट में एक साथ हलचल देखने को मिलेगी, जिससे निवेशकों के पास कई विकल्प मौजूद रहेंगे|

यह भी पढ़ें: Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट्स की पसंद बने ये 3 शेयर, 50–60% तक रिटर्न की उम्मीद

मेनबोर्ड सेगमेंट में KSH International का बड़ा दांव

नए IPO की बात करें तो इस हफ्ते कुल चार कंपनियां सब्सक्रिप्शन के लिए अपने इश्यू खोलने जा रही हैं. इनमें मेनबोर्ड से आने वाला KSH International का पब्लिक इश्यू सबसे बड़ा माना जा रहा है. कंपनी 16 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच निवेशकों से आवेदन स्वीकार करेगी. इसके लिए शेयरों का प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये के बीच तय किया गया है. यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत आएगा और इसका कुल आकार करीब 710 करोड़ रुपये रखा गया है. इस रकम का एक हिस्सा नए शेयर जारी कर जुटाया जाएगा, जबकि बाकी रकम ऑफर फॉर सेल के जरिए आएगी|

यह भी पढ़ें: KEC International: बड़ी गिरावट झेल चुके शेयर में क्या नए ऑर्डर से बदलेगा रुख?

SME कैटेगरी में Neptune Logitek की एंट्री

SME सेगमेंट में भी निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी. Neptune Logitek अपना IPO 15 दिसंबर को लॉन्च करेगी, जो 17 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसमें प्रति शेयर कीमत 126 रुपये तय की गई है. करीब 46 करोड़ रुपये के इस इश्यू के जरिए कंपनी पूरी तरह से नई इक्विटी जारी करेगी. SME निवेशकों के लिए यह इश्यू एक नया विकल्प पेश करता है|

Global Ocean Logistics और MARC Technocrats भी मैदान में

इसी सप्ताह 17 दिसंबर को Global Ocean Logistics India भी IPO बाजार में कदम रखेगी. यह SME सेगमेंट का बुक बिल्ड इश्यू है, जिसमें निवेशक 74 से 78 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे. यह इश्यू 19 दिसंबर तक खुला रहेगा और इसके जरिए कंपनी लगभग 30 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है|

इसके साथ ही MARC Technocrats का IPO भी 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को बंद होगा. इस इश्यू के लिए 88 से 93 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. करीब 42 करोड़ रुपये के इस ऑफर में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल का हिस्सा भी शामिल है|

लिस्टिंग फ्रंट पर भी रहेगा जबरदस्त एक्शन

जहां नए IPO निवेश के मौके देंगे, वहीं लिस्टिंग के मोर्चे पर भी यह सप्ताह काफी व्यस्त रहेगा. मेनबोर्ड सेगमेंट में Wakefit Innovations और Corona Remedies के शेयर 15 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. इसके बाद 17 दिसंबर को Nephrocare Health Services और Park Medi World अपने शेयरों की ट्रेडिंग शुरू करेंगे|

SME प्लेटफॉर्म पर 15 दिसंबर को K.V. Toys India, Prodocs Solutions और Riddhi Display Equipments लिस्ट होंगे. 17 दिसंबर को Unisem Agritech और Shipwaves Online बाजार में एंट्री करेंगे. 18 दिसंबर को Pajson Agro India और HRS Aluglaze की लिस्टिंग तय है, जबकि 19 दिसंबर को Stanbik Agro, Exim Routes और Ashwini Container Movers शेयर बाजार में डेब्यू करेंगे|

कुल मिलाकर, दिसंबर का यह सप्ताह प्राइमरी मार्केट के लिहाज से काफी सक्रिय रहने वाला है. हालांकि, किसी भी IPO में निवेश से पहले कंपनी के कारोबार, वित्तीय स्थिति और जोखिमों का आकलन करना निवेशकों के लिए जरूरी रहेगा|
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के लिए है। इसमें बताई गई IPO और लिस्टिंग से जुड़ी जानकारियां निवेश की सलाह नहीं हैं। निवेश से पहले कंपनी के दस्तावेज और अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।

Scroll to Top