IPO News: 12 अगस्त की नजदीकी डेडलाइन से पहले भारतीय शेयर बाजार में एक जबरदस्त IPO की लहर देखने को मिल रही है। बीते दो हफ्तों में 12 से अधिक कंपनियों ने पब्लिक इश्यू की घोषणा की है या फिर उन्हें बाजार में उतार दिया गया है। इन IPOs के ज़रिए कंपनियां करीब 18,700 करोड़ रुपये (लगभग 2.1 अरब डॉलर) जुटा चुकी हैं या जुटाने की योजना में हैं।
यह भी पढ़ें: Infotech IPO: ₹5,675 का शेयर सीधा ₹8,018 पर हुआ लिस्ट – निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
समयसीमा का दबाव और ऑडिटेड वित्तीय नतीजों की भूमिका
इस तेज़ी का मुख्य कारण है भारतीय रेगुलेटरी सिस्टम के तहत IPO फाइलिंग के लिए मार्च तिमाही के ऑडिटेड वित्तीय नतीजों का आखिरी इस्तेमाल 12 अगस्त तक ही किया जा सकता है। नियमों के अनुसार, कंपनियां अपने अधिकतम 180 दिन पुराने वित्तीय दस्तावेजों का ही उपयोग IPO फाइलिंग के लिए कर सकती हैं। वहीं, अमेरिका के एसईसी (SEC) के मानदंडों में ये सीमा सिर्फ 135 दिन है, जिससे विदेशी निवेशक आमतौर पर हालिया और ऑडिटेड डेटा पर भरोसा करते हैं।
दो हफ्तों में 18,700 करोड़ का IPO बूम
25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच करीब 10 कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम के जरिए 9,700 करोड़ रुपये से ज़्यादा की पूंजी बाज़ार से जुटाई है। इसके अतिरिक्त कई और कंपनियां अपनी पेशकशों के लिए तैयार हैं, जिनमें Knowledge Realty Trust REIT, JSW Cement Ltd., All Time Plastics Ltd., और Highway Infrastructure Ltd. प्रमुख हैं। इन सभी का सामूहिक लक्ष्य है 9,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि जुटाना।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह IPO की लहर सिर्फ समयसीमा के कारण नहीं है, बल्कि बाजार में मौजूद प्रचुर लिक्विडिटी और विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि भी इसकी बड़ी वजह है। इसके साथ ही, कुछ कंपनियां अमेरिका की ओर से संभावित टैरिफ थ्रेट को लेकर भी सतर्क हैं, जिससे निर्यात पर असर पड़ सकता है। इसी अनिश्चितता से पहले पूंजी जुटाना इनकी प्राथमिकता बन गया है।
साल के बाकी महीनों में और तेज़ होगा IPO बाजार
जनवरी से जुलाई 2025 के बीच भारतीय कंपनियां अब तक करीब 7.28 अरब डॉलर IPO के जरिए जुटा चुकी हैं। अब, जब बाजार में लिक्विडिटी ज़्यादा है और निवेशकों का मूड पॉज़िटिव दिख रहा है, विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि साल की दूसरी छमाही में 18 अरब डॉलर के आसपास IPO से पूंजी जुटाई जा सकती है।
कुछ बड़े नामों की बात करें तो, Tata Capital Ltd. का IPO लगभग 2 अरब डॉलर का होगा, जो इस साल का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम हो सकता है। वहीं LG Electronics Inc. की एक सहायक कंपनी भी 1 अरब डॉलर के IPO की योजना बना रही है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।