IPO Next Week: अगले हफ्ते आएंगे 20 नए IPO , मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर

IPO Next Week: भारतीय प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। कुल 20 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर इश्यू एसएमई (SME) प्लेटफॉर्म पर होंगे। इसके अलावा, कई बड़े इश्यू और लिस्टिंग भी तय हैं, जिससे बाजार में हलचल तेज़ रहने की संभावना है। यह […]

Avaada Electro IPO News: SEBI में 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल, सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता विस्तार

IPO Next Week: भारतीय प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। कुल 20 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर इश्यू एसएमई (SME) प्लेटफॉर्म पर होंगे। इसके अलावा, कई बड़े इश्यू और लिस्टिंग भी तय हैं, जिससे बाजार में हलचल तेज़ रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: स्टॉक  Market Update: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 2.99 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, टीसीएस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान 

मेनबोर्ड के चार बड़े IPO

अगले हफ्ते मेनबोर्ड पर चार कंपनियां अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने जा रही हैं। Glottis Ltd., Om Freight Forwarders Ltd. और Fabtech Technologies Ltd. के आईपीओ 29 सितंबर से खुले रहेंगे, जबकि Advance Agrolife Ltd. का इश्यू 30 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में मेनबोर्ड पर आई कई कंपनियों की शानदार लिस्टिंग को देखते हुए निवेशकों में इन नए इश्यू को लेकर खासा उत्साह है।

यह भी पढ़ें: Defence Stocks News: रक्षा और ऑटो सेक्टर में निवेश का है सुनहरा अवसर, विशेषज्ञ ने दी राय

SME सेगमेंट में सबसे ज्यादा हलचल

अगले हफ्ते 16 छोटे और मध्यम उद्यम (SME) कंपनियों के आईपीओ भी बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इनमें प्रमुख नाम Shlokka Dyes Ltd., Valplast Technologies Ltd., B.A.G. Convergence Ltd. और कई अन्य शामिल हैं। हाल के महीनों में SME प्लेटफॉर्म निवेशकों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है। छोटे आकार के बावजूद इस सेगमेंट में लगातार बेहतरीन लिस्टिंग गेन देखने को मिले हैं, जिसकी वजह से रिटेल निवेशक भी यहां बड़ी संख्या में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

इतने IPO खुलेंगे तो कितने बंद होंगे?

जहां 20 नए इश्यू शुरू होंगे, वहीं अगले हफ्ते तक 15 चल रहे आईपीओ बंद भी हो जाएंगे। यानी निवेशकों को यह तय करने के लिए सीमित समय मिलेगा कि किस ऑफर में पैसा लगाया जाए।

लिस्टिंग का भी रहेगा जोर

नए आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है। मेनबोर्ड पर Epack Prefab Technologies, BMW Ventures और Jain Resource Recycling के शेयर पहली बार बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं SME प्लेटफॉर्म पर Chatterbox Technologies, Solvex Edibles और KVS Castings जैसी कंपनियां लिस्ट होंगी। इन लिस्टिंग्स से बाजार में अतिरिक्त हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि हाल के महीनों में कई SME कंपनियों की लिस्टिंग ने निवेशकों को उम्मीद से बेहतर रिटर्न दिए हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है और निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

Scroll to Top