176 से ₹2,600 तक का सफर: लोटस चॉकलेट ने दिया 15 महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न

लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड इन दिनों निवेशकों की नजरों में छाई हुई है। इस कंपनी में असली बदलाव तब आया जब मई 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी ने इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीदी। रिलायंस के साथ जुड़ने के बाद कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। उस समय इस स्टॉक की कीमत […]

YES Bank Q2 Results 2025 – Profit Growth and Asset Quality

लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड इन दिनों निवेशकों की नजरों में छाई हुई है। इस कंपनी में असली बदलाव तब आया जब मई 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी ने इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीदी।

रिलायंस के साथ जुड़ने के बाद कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। उस समय इस स्टॉक की कीमत सिर्फ ₹176 के करीब थी। लेकिन इसके बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ी और देखते-देखते ₹2,600 के पार चला गया।

यह भी पढ़ें: Safex Chemicals IPO: ₹450 करोड़ के इश्यू के साथ IPO ड्राफ्ट सेबी में जमा, लिस्टिंग जल्द

कम समय में इसने कई निवेशकों को करोड़पति बना दिया। फिलहाल गुरुवार को यह शेयर ₹1,399 पर बंद हुआ, जिसमें 1.80% की हल्की तेजी रही। पिछले एक महीने में ही इसमें 32% की बढ़त आ चुकी है।

27 दिन तक अपर सर्किट, निवेशकों की झोली भर गई

बीते साल जुलाई से अगस्त के बीच इस शेयर ने इतिहास रच दिया था। लगातार 27 ट्रेडिंग सेशंस तक यह स्टॉक अपर सर्किट में रहा सिर्फ 27 दिनों के भीतर इसने ₹700 से सीधा ₹2,608 तक का सफर तय कर लिया था। हालांकि, इतनी तेज बढ़त के बाद मुनाफा वसूली हुई और शेयर ₹2,000 से नीचे आ गया।

इसके बावजूद, सालाना आधार पर देखें तो इस स्टॉक ने अब तक 121% का मुनाफा दिया है।

रिलायंस के भरोसे बढ़ी उम्मीदें, अब भी दिख रहा है दम

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सहयोग से लोटस चॉकलेट कंपनी ने खुद को एक मजबूत ब्रांड के रूप में स्थापित कर लिया है। अब यह सिर्फ चॉकलेट बनाने वाली कंपनी नहीं रही, बल्कि निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक की कैटेगरी में बनी हुई है।

रिलायंस की भागीदारी से कंपनी के कारोबार में नई जान आई है, और इसके शेयरों से आगे भी बेहतर रिटर्न की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top