Netweb Technologies: देश की टेक्नोलॉजी कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने बुधवार को नया कीर्तिमान बनाया। बीएसई पर यह स्टॉक 12% चढ़कर ₹4,082 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सिर्फ एक महीने में शेयर ने करीब 84% का रिटर्न दिया है, जबकि बीते छह महीनों में इसकी कीमतों में 170% तक की बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Toyota Kirloskar IPO News: भारत में लिस्टिंग की तैयारी, 700-800 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना
इस तेज़ी के पीछे कई अहम कारण हैं। भारत में तेजी से बढ़ता डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटरनेट ट्रैफिक में उछाल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ता इस्तेमाल और डेटा लोकलाइजेशन पॉलिसी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: SBI Mutual Fund: अल्ट्रा-लॉन्ग बॉन्ड से एसबीआई ने बनायी दूरी, अब 5-10 साल के सरकारी बॉन्ड को देगी प्राथमिकता
एआई बाजार में जबरदस्त संभावनाएं
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज का अनुमान है कि भारत का एआई इंफ्रास्ट्रक्चर मार्केट वित्त वर्ष 2028 तक ₹8,700 करोड़ का आकार ले सकता है, जिसकी सालाना वृद्धि दर (CAGR) करीब 29.5% रहने की संभावना है। वहीं, प्राइवेट क्लाउड और हाइपर-कन्वर्ज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर (HCI) बाजार इसी अवधि में ₹14,100 करोड़ तक पहुंच सकता है।
कंपनी की ग्रोथ स्टोरी
वेंचुरा का मानना है कि नेटवेब की आय वित्त वर्ष 2028 तक लगभग ₹2,938 करोड़ तक जा सकती है, यानी सालाना औसतन 36.7% की बढ़ोतरी। खासतौर पर एआई सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशन सेगमेंट कंपनी के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, जिनकी ग्रोथ रेट अनुमानित तौर पर 50.9% CAGR है और इनका रेवेन्यू लगभग ₹588 करोड़ तक पहुंच सकता है।
हालिया उपलब्धियां
नेटवेब ने मई 2024 में अपना नया SMT (Surface Mount Technology) प्लांट शुरू किया है, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ी है। कंपनी एआई जीपीयू सिस्टम्स पर काम कर रही है, जिसमें Nvidia और Skylus.ai जैसे बड़े नाम इसके पार्टनर हैं। हाल के दिनों में कंपनी को बड़े ऑर्डर भी मिले हैं, जिनमें ₹450 करोड़ का एआई इंफ्रास्ट्रक्चर डील और ₹1,734 करोड़ का Nvidia-आधारित सर्वर कॉन्ट्रैक्ट शामिल है। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के IndiaAI मिशन का हिस्सा है।
शेयर का प्रदर्शन
बुधवार के कारोबार में नेटवेब का शेयर खबर लिखे जाने तक ₹4,o85.10 पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले सत्र से ₹462.60 (12%) ज्यादा है। लगातार मिल रही तेजी ने इसे निवेशकों की पसंदीदा टेक स्टॉक्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षिक और समाचार उद्देश्य के लिए है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।