NIS Management IPO: कोलकाता स्थित सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन सेवाएं देने वाली कंपनी NIS मैनेजमेंट ने अपना ₹60 करोड़ का पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए खोल दिया है। इस इश्यू में एक तरफ फ्रेश इश्यू शामिल है, वहीं दूसरी ओर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी शेयर बेचे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPO News: इस हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले, चार IPO की लिस्टिंग से होगा मुनाफा
इश्यू का स्ट्रक्चर और प्राइस बैंड
कंपनी इस IPO के तहत कुल 50.76 लाख इक्विटी शेयर जारी कर रही है। इनमें से 43.32 लाख शेयर (करीब ₹51.75 करोड़) फ्रेश इश्यू के जरिए आएंगे, जबकि 7.44 लाख शेयर (₹8.26 करोड़) प्रमोटर्स की हिस्सेदारी से OFS के तहत बेचे जाएंगे।
कंपनी ने प्रति शेयर ₹105 से ₹111 का प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है, यानी एक एप्लीकेशन के लिए कम से कम ₹2.52 लाख का निवेश करना होगा।
यह इश्यू 28 अगस्त तक खुला रहेगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2 सितंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत
मार्केट में चल रही चर्चा के मुताबिक, इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 6% है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय निवेशकों को मामूली प्रीमियम देखने को मिल सकता है।
कंपनी का बिजनेस और बैकग्राउंड
1985 में स्थापित NIS मैनेजमेंट आज एक प्रमुख इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी और फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर बन चुकी है। कंपनी के देशभर में 14 शाखाएं हैं और इसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 16,600 से ज्यादा है।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल आय ₹405.33 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 7% ज्यादा है। वहीं, टैक्स के बाद का मुनाफा (PAT) बढ़कर ₹18.67 करोड़ पहुंच गया, जो 2% की बढ़ोतरी दर्शाता है।
IPO से जुटाए गए पैसों का उपयोग
कंपनी ने बताया कि इश्यू से मिलने वाली राशि में से लगभग ₹36 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके अलावा बाकी फंड को जनरल कॉर्पोरेट पर्पस यानी सामान्य कारोबारी जरूरतों में खर्च किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य निवेश संबंधी समाचार और शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।