Nomura Report India: भारतीय बाजार 2026 तक 29,300 तक जा सकता है, जानें पूरी डिटेल

विदेशी ब्रोकरेज Nomura ने भारतीय बाजारों पर नया आउटलुक जारी करते हुए 2026 तक निफ्टी के 29,300 पहुंचने का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट में घरेलू फ्लो, अर्निंग्स रिकवरी और नीति समर्थन को बाजार की मजबूती के मुख्य कारण बताया गया है।

Stocks to Watch: गिरते बाजार के बीच गुरुवार को इन 3 शेयरों में आ सकती है तेज चाल

Nomura Report India: भारतीय इक्विटी मार्केट को लेकर विदेशी ब्रोकरेज Nomura ने एक नया नजरिया पेश किया है। 2 दिसंबर को जारी अपने ताजा आउटलुक में फर्म ने कहा है कि अगले दो वर्षों में निफ्टी एक मजबूत स्तर पर पहुंच सकता है। उनके अनुमान के अनुसार, 2026 के आखिर तक इंडेक्स 29,300 के आसपास जाकर टिक सकता है, जो मौजूदा क्लोजिंग से लगभग 12 प्रतिशत ऊपर है।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: मंगलवार को टाटा मोटर्स, HUL और कोल इंडिया समेत इन 4 दिग्गज स्टॉक्स में दिखेगी सबसे तेज हलचल

यह आकलन ऐसे समय में आया है जब घरेलू निवेशकों की भागीदारी मजबूत बनी हुई है और वैश्विक माहौल धीरे-धीरे स्थिर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Stock Alert: 3 साल में 70% टूटा शेयर, अब कंपनी की बड़ी डील से अचानक तेजी

Nomura क्यों मानता है कि भारतीय बाजार आगे भी टिके रहेंगे?

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था कई मोर्चों पर बेहतर स्थिति में है और इसी आधार पर ब्रोकरेज ने अपना दृष्टिकोण रखा है। फर्म का कहना है कि दुनिया भर में तनाव कम होने से वित्तीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव की आशंका में कमी आई है, जो भारतीय इक्विटीज के लिए राहत का संकेत है। इसके साथ ही, घरेलू अर्थव्यवस्था में रिकवरी दिखाई दे रही है और कॉरपोरेट अर्निंग्स लगातार मजबूत हो रही हैं।

Nomura का यह भी मानना है कि नीति मोर्चे पर सरकार की सक्रियता ने ग्रोथ को सहारा दिया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म जैसे क्षेत्रों में उठाए गए कदमों का असर बाजार की भावनाओं पर साफ नजर आ रहा है।

इसके अलावा, वैल्यूएशन पहले की तुलना में संतुलित हुए हैं, जिससे यह धारणा बनती है कि बाजार अब ओवरप्राइस्ड नहीं है और विदेशी निवेशकों के लिए अवसर फिर से खुल सकते हैं।

किन कंपनियों पर है ब्रोकरेज की नजर?

2026 को ध्यान में रखते हुए Nomura ने अपनी पसंदीदा कंपनियों की एक सूची भी तैयार की है। इस सूची में बैंकिंग, आईटी, वित्तीय सेवाएं, ऑटो, कंज्यूमर और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न सेक्टरों की कंपनियां शामिल हैं।

फर्म जिन प्रमुख नामों को लेकर सकारात्मक है, उनमें ICICI बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, Mahindra & Mahindra, एक्सिस बैंक, टाइटन, UltraTech, Godrej Consumer Products, LG Electronics India, CG Power, Dr. Reddy’s, अशोक लेलैंड, Dixon Technologies, Swiggy, Alkem, Mahindra Finance, Sona BLW, Eclerx, Aditya Birla Real Estate और Medplus जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

रिपोर्ट में किन जोखिमों की तरफ इशारा किया गया?

हालांकि बाजार को लेकर अनुमान सकारात्मक है, लेकिन Nomura ने कुछ चुनौतियों का भी जिक्र किया है। फर्म का कहना है कि भू-राजनीतिक मोर्चे पर तनाव वापस बढ़ सकता है, जिससे ग्लोबल मार्केट दबाव में आ सकते हैं। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के केंद्रीय बैंकों के अप्रत्याशित फैसले, जोखिम प्रीमियम में अचानक बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में उछाल भी भारतीय बाजार की रफ्तार को धीमा कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य मार्केट अपडेट के लिए है। यहां बताए गए स्तर, अनुमान और आंकड़े निवेश सलाह नहीं हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।

Scroll to Top