NSDL IPO: अनलिस्टेड मार्केट से 22% सस्ते दाम पर खुला इश्यू, ग्रे मार्केट में ₹150 तक का प्रीमियम

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का प्राइस बैंड ₹760 से ₹800 प्रति शेयर तय किया है। यह कीमत कंपनी के मौजूदा अनलिस्टेड बाजार भाव (₹1,025) से करीब 22% कम है। बाजार जानकार इसे एक आकर्षक वैल्यूएशन मान रहे हैं। कंपनी का यह इश्यू पूरी तरह से […]

Avaada Electro IPO News: SEBI में 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल, सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता विस्तार

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का प्राइस बैंड ₹760 से ₹800 प्रति शेयर तय किया है। यह कीमत कंपनी के मौजूदा अनलिस्टेड बाजार भाव (₹1,025) से करीब 22% कम है। बाजार जानकार इसे एक आकर्षक वैल्यूएशन मान रहे हैं।

कंपनी का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें NSDL के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इसमें IDBI बैंक, NSE, SBI, HDFC बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और SUUTI जैसे प्रमुख शेयरधारक शामिल हैं। इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹4,011.6 करोड़ जुटाएगी।

यह भी पढ़ें: Yes Bank Loan Scam: ED छापों के बाद Reliance Infra और Power के शेयर 10% तक गिरे, निवेशकों में घबराहट

30 जुलाई से खुलेगा इश्यू, ₹14,400 होगी मिनिमम इनवेस्टमेंट

IPO की बोली प्रक्रिया 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी, जबकि एंकर निवेशक 29 जुलाई को ही हिस्सा ले सकेंगे। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,400 रखी गई है। कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू के जरिए लगभग ₹16,000 करोड़ की वैल्यूएशन हासिल करना है।

ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम

इश्यू से पहले NSDL के शेयर ग्रे मार्केट में ₹145-₹155 का प्रीमियम दिखा रहे हैं। यानी निवेशकों को लिस्टिंग के समय लगभग 18% तक का लाभ मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि मजबूत बैलेंस शीट और लीडिंग पोजिशन के कारण कंपनी को निवेशकों का भरोसा मिल रहा है।

HDB जैसी रणनीति, लेकिन बेहतर संकेत

NSDL की प्राइसिंग रणनीति HDB फाइनेंशियल सर्विसेज से मिलती-जुलती है, जिसने अपना IPO भारी छूट पर लॉन्च किया था। HDB ने जहां अनलिस्टेड वैल्यू से 40% कम प्राइस रखा था और लिस्टिंग पर 12.8% का प्रीमियम मिला था, वहीं NSDL को इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद है।

कंपनी का प्रदर्शन भी दमदार

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में NSDL का प्रदर्शन शानदार रहा। कंपनी ने इस दौरान ₹85.8 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 29.8% ज्यादा है। वहीं कुल आय में भी 16.2% की बढ़ोतरी के साथ यह ₹391.2 करोड़ पर पहुंच गई।

P/E रेशियो में CDSL से सस्ता

प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर ₹800 पर NSDL का P/E रेशियो 46.6 बैठता है, जबकि इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी CDSL का P/E 66.6 है। यानी NSDL तुलनात्मक रूप से सस्ती वैल्यूएशन पर उपलब्ध है, जिससे निवेशकों के लिए यह एक बेहतर विकल्प बन सकता है।

डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल सामान्य जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें। बाजार जोखिमों के अधीन हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top