NSDL Share Price Rally: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में बीते तीन कारोबारी दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। महज तीन दिनों में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 62% से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। गुरुवार को कंपनी के शेयर में 15.7% की मजबूती के साथ यह ₹1,299 तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: शानदार नतीजों के बाद भी 9% टूटा Kalyan Jewellers का शेयर — गिरावट की असली वजह चौंकाने वाली है
यह भी पढ़ें: BlueStone IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹16 पर, क्या लिस्टिंग पर होगी बड़ी कमाई?
NSDL का आईपीओ ₹800 प्रति शेयर के भाव पर आया था और इसके मुकाबले शेयर में अब तक कुल 62.4% का उछाल दर्ज हो चुका है। लिस्टिंग के दिन यानी 6 अगस्त को शेयर ₹880 पर खुला था, जिसके मुकाबले अब तक 47.6% का फायदा मिल चुका है।
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
₹4,012 करोड़ के इस सार्वजनिक निर्गम को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था। NSDL के आईपीओ को कुल 41 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें संस्थागत निवेशकों की भागीदारी काफी मजबूत रही।
कंपनी का प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति
NSDL ने हाल ही में जारी किए गए तिमाही नतीजों में 12% की सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जो अब ₹1,535.19 करोड़ तक पहुंच चुकी है। वहीं कंपनी का मुनाफा 25% की उछाल के साथ ₹343.12 करोड़ रहा।
NSDL एक प्रमुख मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर संस्था (Market Infrastructure Institution) है, जिसे SEBI से मान्यता प्राप्त है। कंपनी 294 डिपॉजिटरी पार्टनर्स के जरिए करीब 3.94 करोड़ सक्रिय डीमैट अकाउंट्स को मैनेज करती है।
क्या निवेश करना चाहिए?
मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि NSDL में हालिया तेजी के बावजूद लंबी अवधि के नजरिए से इसमें संभावनाएं बरकरार हैं। फिलहाल जिन निवेशकों ने इस शेयर में पहले से पैसा लगाया है, उन्हें होल्ड करने की सलाह दी जा रही है। हालांकि नए निवेशकों को फिलहाल बाजार में कुछ ठहराव या करेक्शन का इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।
कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति, बढ़ती आय और स्थिर ग्राहक आधार इसे निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बनाते हैं, लेकिन हाल की उछाल को देखते हुए नई खरीदारी सोच-समझकर करनी होगी।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है, कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही निवेश निर्णय लें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।