NTPC Green Energy: पब्लिक सेक्टर की स्वामित्व वाली हरित ऊर्जा कंपनी NTPC Green Energy Ltd. ने अपनी सोलर परियोजना के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित इस प्रोजेक्ट की दूसरी यूनिट को अब पूरी तरह से व्यावसायिक संचालन में डाल दिया गया है। इस यूनिट की 120 मेगावाट क्षमता के साथ अब इस लोकेशन पर कुल सोलर उत्पादन 325 मेगावाट तक पहुंच चुका है।
कंपनी ने यह जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से 29 जून, रविवार को साझा की। इसके अनुसार, प्रोजेक्ट के इस चरण का निर्माण पूरा होने के बाद वह अब कमर्शियल ऑपरेशन डेट (COD) तक पहुंच चुका है, यानी यहां से उत्पादन औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है।
गौरतलब है कि इसी प्रोजेक्ट की पहली यूनिट, जिसकी क्षमता 105 मेगावाट थी, पहले ही चालू हो चुकी है। अब दूसरी यूनिट के सक्रिय हो जाने के साथ इस सोलर साइट की कुल उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Crizac Ltd IPO: क्रिजैक लिमिटेड ला रही ₹860 करोड़ का IPO, 2 जुलाई से खुलेगा ऑफर
450 मेगावाट की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा
शाजापुर लोकेशन पर यह विकास एक बड़े मास्टर प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत कुल 450 मेगावाट की सौर उत्पादन क्षमता विकसित की जानी है। परियोजना में उपयोग किए गए सोलर पैनल्स ग्राउंड-माउंटेड हैं और यह प्रणाली नेशनल पावर ग्रिड से कनेक्टेड है, जिससे ऊर्जा सीधे उपभोक्ता नेटवर्क तक पहुंचाई जा सकेगी।
LIC भी कंपनी में बनी हुई है हिस्सेदार
इस कंपनी में संस्थागत रुचि भी बनी हुई है। मार्च 2025 की तिमाही तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास NTPC Green Energy में 1.20% हिस्सेदारी यानी 10 करोड़ से ज्यादा शेयर दर्ज थे।
शेयर बाजार में हलचल की उम्मीद
हालांकि शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी और यह ₹105 के स्तर पर बंद हुआ, लेकिन नई परियोजना के चालू होने की खबर के बाद बाजार में इस स्टॉक को लेकर फिर से गतिविधि देखी जा सकती है। निवेशक अब सोमवार को इस शेयर की चाल पर नजर बनाए रख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।