Pace Digitech IPO: पेस डीजिटेक का आईपीओ अब अपने तीसरे दिन में दाखिल हो गया है। दूसरे दिन तक इस इश्यू को कुल 55% सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी टेलीकॉम और एनर्जी सॉल्यूशंस सेक्टर में काम करती है और करीब 819 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए 3.94 करोड़ नये इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं। शेयरों की कीमत बैंड 208–219 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
यह भी पढ़ें: Gold Loan on UPI: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया देश का पहला गोल्ड-सिक्योर्ड क्रेडिट प्रोडक्ट
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में उतार-चढ़ाव
ग्रे मार्केट में पेस डीजिटेक IPO का प्रीमियम इस समय 12 रुपये चल रहा है, जो कि इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर से करीब 5.5% अधिक है। हालांकि शुरुआती चरण में यह प्रीमियम 14% तक पहुंच गया था, लेकिन फिलहाल इसमें कुछ नरमी आई है।
निवेशकों का रुझान
पेस डीजिटेक IPO में अब तक रिटेल निवेशकों ने 62% तक बोली लगाई है, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) की हिस्सेदारी 78% तक सब्सक्राइब हो चुकी है। इसके विपरीत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से सिर्फ 23% सब्सक्रिप्शन मिला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो खुदरा और हाई-नेटवर्थ निवेशकों का रुझान मजबूत है, जबकि संस्थागत निवेशक अभी थोड़ा सतर्क दिखाई दे रहे हैं।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
पिछले तीन वित्तीय वर्षों में पेस डीजिटेक के राजस्व में लगातार तेजी देखी गई है। वित्त वर्ष 2022 में जहां कंपनी की आय 405 करोड़ रुपये थी, वहीं वित्त वर्ष 2025 में यह बढ़कर 2,439 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ भी बढ़कर 279 करोड़ रुपये हो गया। वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 7,634 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक मौजूद है, जो इसके भविष्य के कारोबार को और स्थिरता देता है।
फंड का उपयोग और प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी
IPO से जुटाए गए 630 करोड़ रुपये बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम में निवेश किए जाएंगे। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट उपयोगों के लिए इस्तेमाल होगी। इस इश्यू के बाद प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 84.1% से घटकर 69.5% रह जाएगी।
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
पेस डीजिटेक IPO का अलॉटमेंट 1 अक्टूबर 2025 को तय किया गया है। इसके बाद कंपनी के शेयर 6 अक्टूबर 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।