Bank of Baroda Share Price: दमदार Q2 प्रदर्शन से शेयर में 5% का उछाल, बनाया नया ऑल-टाइम हाई
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में सोमवार को 5% की तेजी दर्ज की गई, जिससे स्टॉक ₹292.75 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। जुलाई–सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों और ब्रोकरेज हाउसों द्वारा दी गई सकारात्मक रेटिंग्स ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। विश्लेषकों का मानना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी और रिटर्न अनुपात में सुधार आने वाले तिमाहियों में स्टॉक को और मजबूती दे सकता है।







