Bharat Forge: डिफेंस शेयर पर बढ़ा दबाव, 12% तक फिसलने का अनुमान; ब्रोकरेज और FII दोनों हुए नेगेटिव
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Bharat Forge के शेयर पर दबाव बढ़ गया है। ब्रोकरेज UBS ने स्टॉक पर ‘सेल’ रेटिंग देते हुए 12% गिरावट का अनुमान जताया है, जबकि FII ने भी सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी कम की है। कमजोर आउटलुक और मैनेजमेंट की सतर्क गाइडेंस ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।








