Patel Retail IPO: ₹243 करोड़ का इश्यू लॉन्च, ग्रे मार्केट में 14% प्रीमियम के साथ दमदार शुरुआत

Patel Retail IPO: महाराष्ट्र स्थित सुपरमार्केट चैन ऑपरेटर पटेल रिटेल ने अपना बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹237 से ₹255 प्रति शेयर तय किया है। कुल मिलाकर यह इश्यू 95.2 लाख इक्विटी शेयरों का होगा, जिसकी वैल्यू करीब ₹243 करोड़ है। यह भी पढ़ें: […]

Avaada Electro IPO News: SEBI में 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल, सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता विस्तार

Patel Retail IPO: महाराष्ट्र स्थित सुपरमार्केट चैन ऑपरेटर पटेल रिटेल ने अपना बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹237 से ₹255 प्रति शेयर तय किया है। कुल मिलाकर यह इश्यू 95.2 लाख इक्विटी शेयरों का होगा, जिसकी वैल्यू करीब ₹243 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: Dividend Stocks: 20 अगस्त से पहले खरीदें ये 6 बेहतरीन शेयर, होगा शानदार फायदा

इसमें से ₹217 करोड़ का हिस्सा फ्रेश इश्यू के रूप में और ₹26 करोड़ का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में शामिल किया गया है। यानी कंपनी को इस इश्यू से मिलने वाली रकम का बड़ा भाग सीधे उसके कारोबार में उपयोग होगा।

ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स

IPO के शुरू होते ही ग्रे मार्केट से सकारात्मक संकेत मिले हैं। अनलिस्टेड मार्केट में इस इश्यू पर लगभग 14% का प्रीमियम देखने को मिल रहा है, जो दर्शाता है कि निवेशकों के बीच कंपनी को लेकर उत्साह है।

कंपनी का बिज़नेस मॉडल

2008 में स्थापित पटेल रिटेल वर्तमान में महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिलों के उपनगरीय और टियर-3 शहरों में 43 सुपरमार्केट आउटलेट्स चला रही है। कंपनी के स्टोर्स में 38 प्रोडक्ट कैटेगरीज़ में फैले 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स (SKUs) की बिक्री होती है। इसमें किराना, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, डेली-निड्स और अन्य कंज्यूमर गुड्स शामिल हैं।

वित्तीय प्रदर्शन (FY25)

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने मजबूत नतीजे दर्ज किए:

  • रेवेन्यू ₹821 करोड़ तक पहुंचा।
  • कर-पश्चात लाभ (PAT) ₹22.5 करोड़ से बढ़कर ₹25.3 करोड़ हो गया।
  • EBITDA ₹57.1 करोड़ दर्ज किया गया और मार्जिन में सुधार होकर 7% पर पहुंच गया।

इसके साथ ही कंपनी ने अपने वित्तीय ढांचे को भी मजबूत किया। FY24 में जहां उसका डेब्ट-इक्विटी अनुपात 2.0x था, वहीं FY25 में यह घटकर 1.3x हो गया।

IPO से जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग

कंपनी ने साफ किया है कि IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से तीन कामों में किया जाएगा:

  1. कर्ज़ चुकाने के लिए लगभग ₹59 करोड़।
  2. वर्किंग कैपिटल ज़रूरतों के लिए ₹109 करोड़।
  3. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए शेष राशि।

ब्रोकरेज हाउस की राय

SBI सिक्योरिटीज ने इस IPO पर अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए इसे ‘Neutral’ (न्यूट्रल) रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के बिज़नेस में रीजनल कंसंट्रेशन रिस्क है, यानी इसकी उपस्थिति सीमित भौगोलिक क्षेत्रों तक ही केंद्रित है। इसके अलावा, कंपनी का वर्किंग कैपिटल पर निर्भरता भी एक चुनौती मानी जा रही है।

हालाँकि, सकारात्मक पक्ष यह है कि मौजूदा वैल्यूएशन FY25 की कमाई पर 33.7 गुना (33.7x) है, जो सेक्टर की अन्य लिस्टेड कंपनियों की तुलना में अपेक्षाकृत सस्ता माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top