PG Electroplast: दो दिन में 30% की जोरदार गिरावट, नुवामा ने लक्ष्य घटाकर ₹710 किया

PG Electroplast: प्लास्टिक मोल्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (PG Electroplast) के निवेशकों के लिए बीते दो कारोबारी सत्र बेहद निराशाजनक साबित हुए हैं। शुक्रवार को जहां शेयर में करीब 20% की तेज गिरावट देखी गई, वहीं सोमवार को यह दबाव और गहराया तथा स्टॉक 15% फिसलकर ₹500.50 के स्तर पर […]

Hubtown share price falling despite strong pre-sales and project consolidation news

PG Electroplast: प्लास्टिक मोल्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (PG Electroplast) के निवेशकों के लिए बीते दो कारोबारी सत्र बेहद निराशाजनक साबित हुए हैं। शुक्रवार को जहां शेयर में करीब 20% की तेज गिरावट देखी गई, वहीं सोमवार को यह दबाव और गहराया तथा स्टॉक 15% फिसलकर ₹500.50 के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह सिर्फ दो दिनों में शेयर लगभग 30% टूट चुका है।

यह भी पढ़ें: BEML News: मलेशिया से मिला ₹8 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, सोमवार को शेयर में दिख सकती है तेजी

नुवामा ने घटाया लक्ष्य मूल्य

ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने कंपनी के ताज़ा वित्तीय परिणामों के बाद इसका लक्ष्य मूल्य ₹1,100 से घटाकर ₹710 कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। राजस्व में भले ही 14% की सालाना बढ़त रही, लेकिन EBITDA में 7% की गिरावट देखने को मिली, जिसकी वजह लागत का पूर्ण रूप से समायोजन न होना बताई गई।

प्रबंधन ने घटाई FY26 की गाइडेंस

कंपनी के मैनेजमेंट ने भी भविष्य के लिए अपना रुख पहले से कहीं अधिक सतर्क कर लिया है। वित्त वर्ष 2026 के लिए समेकित राजस्व वृद्धि का अनुमान 30% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

इस बदलाव के पीछे तीन प्रमुख कारण बताए गए हैं—

  1. बाज़ार में कठिन परिस्थितियां,
  2. मौसमी मांग में नरमी, और
  3. अधिक स्टॉक का दबाव।

इसके साथ ही, EBITDA मार्जिन के अनुमान में 125-150 बेसिस पॉइंट की कटौती और PAT (शुद्ध लाभ) अनुमान में 23% की कमी की घोषणा की गई है।

कैपेक्स योजना में भी कटौती

कंपनी ने पूंजीगत व्यय (Capex) की अपनी योजना में भी बदलाव किया है। पहले जहां FY26 तक ₹8-9 अरब निवेश करने का लक्ष्य था, अब इसे घटाकर ₹7-7.5 अरब कर दिया गया है। प्रबंधन का मानना है कि मौजूदा आर्थिक और उद्योग की स्थितियों में अतिरिक्त खर्च से बचना बेहतर होगा।

ब्लॉक डील में बड़े पैमाने पर शेयरों की अदला-बदली

सोमवार को बाज़ार में एक बड़ी ब्लॉक डील हुई, जिसमें 79 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त ₹501 प्रति शेयर के भाव पर हुई। इस लेन-देन का कुल मूल्य करीब ₹406 करोड़ रहा।

तकनीकी विश्लेषण: अभी और गिरावट संभव

तकनीकी चार्ट देखने वाले विश्लेषकों का मानना है कि स्टॉक ने हाल ही में अपने कंसोलिडेशन पैटर्न को तोड़ते हुए निचले स्तर की ओर रुख किया है और यह टूट उच्च वॉल्यूम पर हुई है। इसका मतलब है कि बिकवाली का दबाव अभी खत्म नहीं हुआ है और आगे भी शेयर में कमजोरी देखने को मिल सकती है।

मौजूदा स्थिति

सोमवार के कारोबार के अंत में PGEL का शेयर ₹494.75 पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र से ₹94.05 यानी लगभग 15.97% कम है। लगातार गिरावट से निवेशकों के पोर्टफोलियो पर बड़ा असर पड़ा है और बाजार में कंपनी के प्रति धारणा फिलहाल नकारात्मक बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top