Pilani Investment Dividend: आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 150% का डिविडेंड, यानी प्रति शेयर ₹15 देने की घोषणा की है।
इस डिविडेंड के लिए 23 जून 2025 (सोमवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी, जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक पिलानी इन्वेस्टमेंट के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलने का पूरा अधिकार होगा।
यह भी पढ़ें: Medical Technologies IPO: पहले दिन निवेशकों ने किया किनारा, सब्सक्रिप्शन के आंकड़े रहे कमजोर
इसके साथ ही कंपनी ने अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) की तारीख भी घोषित कर दी है। यह बैठक 30 जून 2025 को आयोजित होगी, जिसमें शेयरधारक इस डिविडेंड प्रस्ताव को मंजूरी देंगे। आमतौर पर ऐसी बैठकों में डिविडेंड को सहमति मिल ही जाती है।
बीते कुछ समय में पिलानी इन्वेस्टमेंट का प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा है। एक साल में इस शेयर ने लगभग 30% का रिटर्न, तीन महीनों में 27% की तेजी, और एक महीने में 8% का मुनाफा दिया है। शुक्रवार, 20 जून को यह स्टॉक हल्की बढ़त के साथ ₹5089 पर बंद हुआ।
कंपनी ने इससे पहले भी 2021 में ₹15 का डिविडेंड और 2:5 अनुपात में बोनस शेयर दिए थे। इससे यह साफ होता है कि पिलानी इन्वेस्टमेंट लॉन्ग टर्म निवेशकों को लगातार फायदा देने की नीति पर काम करती है।
अगर आप डिविडेंड आधारित निवेश की सोच रहे हैं, तो यह स्टॉक इस समय आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर होना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं मानी जानी चाहिए। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।