रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने सकारात्मक रुख बनाए रखा है। कंपनी ने अपने ताज़ा अनुमान में कहा है कि रिलायंस का स्टॉक आने वाले महीनों में करीब 25 प्रतिशत तक चढ़ सकता है। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दोहराते हुए इसका लक्ष्य मूल्य ₹1701 तय कर दिया है। फिलहाल, मंगलवार को RIL का शेयर ₹1366.50 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: http://E2E Networks को मिला सरकार से बड़ा AI ऑर्डर, जिससे शेयरों में आया 10% का जबरदस्त उछाल
निवेशकों की नजर से छिपे नए बिजनेस सेक्टर
ब्रोकरेज के मुताबिक, मौजूदा समय में निवेशक रिलायंस की नई योजनाओं का पूरा आकलन नहीं कर पा रहे हैं। खासकर न्यू एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोजेक्ट्स को बाजार अभी गंभीरता से नहीं ले रहा है। इसी तरह, FMCG कारोबार को भी लेकर अपेक्षाएं सीमित हैं। विश्लेषकों का कहना है कि इन क्षेत्रों से आने वाले वर्षों में कंपनी की कमाई का बड़ा हिस्सा जुड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Dividend Stocks: 4 सितंबर को 60 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, आज है खरीदारी का आखिरी मौका
चीन की नीतियों से रिलायंस को मिलेगा बड़ा फायदा
रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिन्हें चीन की हालिया नीतियों से फायदा मिल सकता है। चीन में पॉलीसिलिकॉन उत्पादन पर रोक और क्षमता में कटौती हो रही है। ऐसे माहौल में RIL भारत में एकीकृत सोलर सप्लाई चेन विकसित कर रही है, जिससे कंपनी की ऊर्जा लागत में 40% तक की बचत संभव है। स्टैनली का अनुमान है कि इस रणनीति से रिलायंस की नेट एसेट वैल्यू लगभग 20 अरब डॉलर तक बढ़ सकती है।
नई ऊर्जा से आय में तेजी, 2027 तक 13% योगदान का अनुमान
ब्रोकरेज का मानना है कि साल 2027 तक रिलायंस की कुल आय में नई ऊर्जा (New Energy) का हिस्सा लगभग 13 प्रतिशत तक पहुँच सकता है। कंपनी का फोकस सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बैटरी और ग्रीन हाइड्रोजन पर है। यह विविधीकरण न केवल भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि कंपनी को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी मजबूती देगा।
AGM में सामने आई दीर्घकालिक रणनीति
रिलायंस की हालिया सालाना आम बैठक (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने विस्तार से भविष्य की योजनाओं को पेश किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के लिए हाइड्रोकार्बन लंबे समय तक जरूरी रहेंगे, लेकिन कंपनी का लक्ष्य पारंपरिक ऊर्जा के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी में विश्व स्तरीय इकोसिस्टम तैयार करना है।
अनंत अंबानी ने भी AGM में जोर देकर कहा कि रिलायंस आने वाले वर्षों में सोलर, विंड, बैटरी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स के जरिए अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी गई है। इसमें बताए गए किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।