ED की पूछताछ के बाद Reliance Infra और Power के शेयरों में भारी गिरावट, निवेशकों में चिंता बढ़ी

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनियों रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिली। मार्केट खुलते ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर पांच प्रतिशत टूटकर ₹280.30 पर पहुंच गया, जबकि रिलायंस पावर भी करीब पांच प्रतिशत लुढ़क कर ₹45.25 पर आ गया। यह भी पढ़ें: IPO Listing: श्री लोटस डेवलपर्स […]

Reliance Stocks News: RPower और Reliance Infrastructure के शेयर ED कार्रवाई के बाद 10% तक गिरे

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनियों रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिली। मार्केट खुलते ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर पांच प्रतिशत टूटकर ₹280.30 पर पहुंच गया, जबकि रिलायंस पावर भी करीब पांच प्रतिशत लुढ़क कर ₹45.25 पर आ गया।

यह भी पढ़ें: IPO Listing: श्री लोटस डेवलपर्स की धांसू एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को ₹29 प्रति शेयर का मुनाफा

यह गिरावट प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चल रही जांच के कारण आई है। जांच ₹17,000 करोड़ के कथित लोन घोटाले को लेकर हो रही है, जिसमें रिलायंस ग्रुप की तीन कंपनियां शामिल हैं — रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कम्युनिकेशंस। इन तीनों कंपनियों को बैंकों द्वारा दिए गए लोन अब नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए में तब्दील हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: FlySBS Aviation IPO: लिस्टिंग से पहले GMP ₹240 तक पहुंचा, निवेशकों में दिखा जबरदस्त जोश

किन बैंकों का पैसा फंसा है?

इस घोटाले में लगभग 20 बैंकों का पैसा फंसा है। इनमें निजी और सरकारी दोनों तरह के बैंक शामिल हैं, जैसे यस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक। जानकारी के अनुसार RHFL पर ₹5,901 करोड़, RCFL पर ₹8,226 करोड़ और RCom पर ₹4,105 करोड़ का बकाया है।

ईडी की जांच और अनिल अंबानी से पूछताछ

ईडी ने हाल ही में अनिल अंबानी से पूछताछ की थी। उन्होंने एजेंसी से सभी जरूरी दस्तावेज सौंपने के लिए सात दिनों का समय मांगा है। ईडी इस मामले में रिलायंस ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है।

दो हफ्तों में शेयरों में तेज गिरावट

बीते दो हफ्तों में इन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि रिलायंस पावर में लगभग 23 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के चारों ओर मंडरा रहे इस जांच के बादल निवेशकों के भरोसे को झटका दे रहे हैं। आने वाले दिनों में अगर मामले में नई जानकारियां सामने आती हैं तो शेयर बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top