Shakti Pumps Share News: 3 राज्यों से आए बड़े ऑर्डर्स, क्या यही है शेयर की तेजी की असली वजह?

Shakti Pumps Share News: भारत में सोलर एनर्जी पर आधारित कृषि समाधानों को लेकर सरकार की सक्रियता का असर अब कंपनियों के ऑर्डर बुक में साफ नजर आने लगा है. इसी ट्रेंड का फायदा Shakti Pumps (India) Limited को भी मिल रहा है. दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों से मिले बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स ने कंपनी […]

Shakti Pumps Share News: दिसंबर में मिले बड़े सोलर वॉटर पंप ऑर्डर्स और शेयर की तेजी

Shakti Pumps Share News: भारत में सोलर एनर्जी पर आधारित कृषि समाधानों को लेकर सरकार की सक्रियता का असर अब कंपनियों के ऑर्डर बुक में साफ नजर आने लगा है. इसी ट्रेंड का फायदा Shakti Pumps (India) Limited को भी मिल रहा है. दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों से मिले बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स ने कंपनी की बिजनेस विजिबिलिटी बढ़ाई है, जिसका असर हाल के दिनों में शेयर की चाल पर भी दिखा है.

यह भी पढ़ें: FII Smallcap Stocks: FII ने जताया भरोसा, क्या 2026 में ये स्मॉलकैप शेयर निवेशकों को बना सकते हैं करोड़पति?

शेयर की मौजूदा स्थिति और मार्केट वैल्यू

हालिया कारोबार में Shakti Pumps का शेयर करीब 742 रुपये के आसपास ट्रेड करता देखा गया. इस स्तर पर कंपनी का कुल मार्केट कैप लगभग 9,100 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि शेयर अभी भी अपने पुराने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे बना हुआ है, लेकिन हाल के सत्रों में इसमें रिकवरी के संकेत मिले हैं. जनवरी 2025 में स्टॉक ने करीब 1,400 रुपये का उच्च स्तर छुआ था, जबकि दिसंबर 2025 में यह गिरकर 550 रुपये के आसपास पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें: Income Tax Act 2025: 1 अप्रैल 2026 से बदलेगा टैक्स कानून, जानिए करदाताओं पर क्या होगा इसका असर

मध्य प्रदेश से मिला नया सोलर पंप प्रोजेक्ट

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कंपनी को मध्य प्रदेश से एक अहम वर्क ऑर्डर हासिल हुआ. इस प्रोजेक्ट के तहत राज्यभर में लगभग 1,900 ऑफ-ग्रिड DC सोलर वॉटर पंप सिस्टम्स की सप्लाई की जानी है. यह काम केंद्र सरकार की PM-KUSUM योजना के तहत किया जाएगा. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू टैक्स सहित करीब 65 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसे निर्धारित समयसीमा में पूरा करना होगा.

महाराष्ट्र का बड़ा ऑर्डर बना गेम चेंजर

इससे पहले महाराष्ट्र से मिला प्रोजेक्ट कंपनी के लिए आकार के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ हुए समझौते के तहत Shakti Pumps को करीब 12,800 सोलर वॉटर पंप्स की सप्लाई करनी है. ये पंप विभिन्न हॉर्सपावर कैटेगरी में होंगे और राज्य की सौर कृषि पंप योजना के साथ PM-KUSUM स्कीम से जुड़े हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 357 करोड़ रुपये बताई गई है.

अन्य राज्यों से मिले ऑर्डर्स से मजबूत हुई ऑर्डर बुक

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा कंपनी को झारखंड से भी सोलर वॉटर पंप्स की सप्लाई के ऑर्डर्स मिले हैं. इन प्रोजेक्ट्स को जोड़ने के बाद कंपनी की कुल ऑर्डर बुक में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे आने वाले क्वार्टर्स में रेवेन्यू फ्लो को लेकर तस्वीर काफी हद तक साफ होती नजर आ रही है.

वित्तीय प्रदर्शन और मार्जिन की स्थिति

वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी ने FY26 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोनों में सुधार देखने को मिला. ऑपरेटिंग मार्जिन 20 प्रतिशत से ऊपर बना रहा, जबकि मुनाफे में भी स्थिरता दिखी. हालांकि कॉपर, स्टील और सोलर पैनल जैसी इनपुट कॉस्ट बढ़ने से मार्जिन पर हल्का दबाव जरूर रहा.

शेयर की चाल और लॉन्ग टर्म तस्वीर

हालिया ऑर्डर्स के बाद Shakti Pumps के शेयर में तेजी देखने को मिली है. पिछले कुछ हफ्तों में स्टॉक ने अच्छी रिकवरी दिखाई है, हालांकि सालाना आधार पर इसमें अभी भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके बावजूद लंबी अवधि में इस शेयर का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है और सोलर इक्विपमेंट सेगमेंट में कंपनी की स्थिति लगातार बेहतर होती नजर आ रही है.

Scroll to Top