Smartworks IPO Allotment: 15 जुलाई को होगा शेयरों का बंटवारा, जानिए पूरी डिटेल

Smartworks IPO Allotment: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला है। कंपनी के ₹582.56 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू को कुल 13.45 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, जिससे बाजार में इसके प्रति मजबूत विश्वास देखने को मिला है। निवेशकों का उत्साह: खुदरा से लेकर संस्थागत तक IPO में […]

Eldeco IPO News – एल्डेको इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ सेबी के पास फाइल किया

Smartworks IPO Allotment: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला है। कंपनी के ₹582.56 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू को कुल 13.45 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, जिससे बाजार में इसके प्रति मजबूत विश्वास देखने को मिला है।

निवेशकों का उत्साह: खुदरा से लेकर संस्थागत तक

IPO में कुल 1.04 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, जबकि इसके मुकाबले 13.99 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

  • खुदरा निवेशक (Retail Investors) ने इस इश्यू को 3.53 गुना सब्सक्राइब किया।
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का उत्साह और भी अधिक रहा, जिन्होंने इसे 22.78 गुना तक ओवरसब्सक्राइब किया।
  • वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 24.41 गुना तक बोलियां लगाई, जो कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ संभावनाओं में उनके भरोसे को दर्शाता है।

इश्यू का स्वरूप: फ्रेश इश्यू और OFS का मिला-जुला संयोजन

इस IPO में दो हिस्से थे —

  1. ₹445 करोड़ का फ्रेश इश्यू, जिसका उपयोग कंपनी अपने विस्तार, संचालन और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
  2. ₹137.56 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसके तहत मौजूदा शेयरधारकों ने अपनी हिस्सेदारी का कुछ भाग बाजार में उतारा।

इस तरह कुल इश्यू साइज ₹582.56 करोड़ रहा, जिससे कंपनी को पूंजी बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

शेयर आवंटन और लिस्टिंग की तारीखें

निवेशकों को अब सबसे ज्यादा इंतजार है 15 जुलाई का, जब शेयरों का आवंटन (Allotment) फाइनल किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उन्हें इसकी जानकारी ईमेल और SMS के माध्यम से दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Travel Food IPO लिस्टिंग डे पर सुस्ती, सिर्फ 2% की बढ़त – जानिए आगे की रणनीति

शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर 17 जुलाई को संभावित है। बाजार जानकारों के मुताबिक, कंपनी की मजबूत सब्सक्रिप्शन डिमांड को देखते हुए लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है, यानी पहले ही दिन शेयर की कीमत इश्यू प्राइस से ज्यादा रह सकती है।

स्मार्टवर्क्स का बिजनेस मॉडल और संभावनाएं

स्मार्टवर्क्स एक अग्रणी कोवर्किंग स्पेस प्रोवाइडर है, जो देश के बड़े शहरों में ऑफिस स्पेस की मांग को ध्यान में रखते हुए फ्लेक्सिबल वर्किंग स्पेस मुहैया कराता है।कंपनी का फोकस कॉरपोरेट क्लाइंट्स और बड़े एंटरप्राइजेज पर है, जिससे इसके राजस्व में स्थिरता बनी रहती है। वर्तमान में स्मार्टवर्क्स देश के कई मेट्रो शहरों में अपने ऑफिस स्पेसेज का संचालन कर रही है, और नए शहरों में भी विस्तार की योजना बना रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top