SPML Infra: शुक्रवार को जब शेयर बाजार में तेज गिरावट से ज्यादातर स्टॉक्स दबाव में थे, उस वक्त SPML Infra के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया और मजबूती के साथ उछाल दर्ज किया।
दरअसल, कंपनी को राजस्थान के अजमेर में काकेरी-सरवर सेक्टर के तहत एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 385 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी जल जीवन मिशन के अंतर्गत वॉटर प्रोडक्शन और वाटर सप्लाई सिस्टम्स का निर्माण करेगी।
यह भी पढ़ें: Suzlon Energy के ऑर्डर बुक में ऐतिहासिक उछाल, ब्रोकरेज रिपोर्ट में ‘BUY’ की सिफारिश
ऑर्डर मिलने की खबर के बाद निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा और SPML Infra के शेयर में दिन के दौरान 5.62% की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। इस तेजी के साथ शेयर ₹289.95 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया।
बीते एक महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया शेयर ने
अगर बीते महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंसेक्स जहां मामूली गिरावट के साथ 0.04% निगेटिव रहा है, वहीं SPML Infra के शेयर ने करीब 27% का तगड़ा रिटर्न दिया है।साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस स्टॉक ने 7.07% का फायदा दिया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स केवल 5.07% ऊपर रहा है।
एक साल में 53% की उछाल, लॉन्ग टर्म में भी शानदार कमाई
पिछले एक साल में भी SPML Infra ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयर में 53% तक की तेजी दर्ज की गई है। वहीं अगर बीते दो सालों का प्रदर्शन देखें तो इस अवधि में कंपनी का शेयर करीब 542% तक उछला है। सालों में यह रिटर्न और भी चौंकाने वाला है — कंपनी के शेयर का भाव लगभग 2989% तक बढ़ चुका है।
52-हफ्तों का हाई और लो, डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड भी जानिए
कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई ₹306 है, जबकि 52-वीक लो ₹137 रहा है। SPML Infra का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹1971.10 करोड़ रुपये है।
डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने काफी समय से निवेशकों को लाभांश नहीं दिया है।आखिरी बार कंपनी ने साल 2011 में ₹0.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उससे पहले 2010 में ₹0.80 प्रति शेयर का लाभांश दिया गया था।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।