Stock Market News: पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स लगभग 0.47% टूटकर 82,626 अंकों पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 भी 0.38% गिरकर 25,327 अंकों पर बंद हुआ। ऐसे माहौल में सोमवार को बाजार खुलने पर कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयर न्यूज की वजह से चर्चा में रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Stocks To Watch: सोमवार को Nifty IT इंडेक्स सहित इन टॉप स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर
ऑयल इंडिया: ग्रीन एनर्जी पर फोकस
सरकारी तेल और गैस कंपनी ऑयल इंडिया ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ मिलकर 1.2 गीगावाट की क्षमता वाले रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए संयुक्त उद्यम (JV) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी कंपनी की ग्रीन एनर्जी स्ट्रैटेजी को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। सोमवार को इस खबर का असर ऑयल इंडिया के स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: http://Prime Cable Industries का IPO सोमवार से खुलेगा, कुल इश्यू साइज 40.01 करोड़ रुपये
नेटवेब टेक्नोलॉजीज: नया बड़ा ऑर्डर
नेटवेब टेक्नोलॉजीज को 450 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल हुआ है। यह ऑर्डर टाइरोन एआई के लिए GPU-एक्सेलरेटेड सिस्टम की सप्लाई से जुड़ा है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2026 के अंत तक पूरा कर लिया जाए। यह डील कंपनी की आय और ग्रोथ के लिए मजबूत संकेत है, जिसके चलते सोमवार को इसके शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।
हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज: नया स्टील प्लांट
हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HPIL) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ गढ़चिरौली जिले में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने का करार किया है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 3,135 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने इस परियोजना को आवश्यक मंजूरियों और प्रोत्साहनों के साथ समर्थन देने का आश्वासन दिया है। इस बड़े निवेश की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में सोमवार को सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दी गई जानकारी को निवेश सलाह न समझें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के साथ आता है।
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।
