Stock Market Today: सेंसेक्स में अचानक 300 अंक की गिरावट! जानें क्यों टूटा शेयर बाजार

Stock Market Today: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में कमजोरी देखने को मिली और लगातार तीन दिन से जारी बढ़त पर रोक लग गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 241.97 अंकों की गिरावट के साथ 82,771.99 पर खुला, जबकि निफ्टी 54.80 अंक फिसलकर 25,368.80 के स्तर पर आ गया। यह भी पढ़ें: Smallcap Stocks: FII के चहेते […]

Share Market Update: निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट, आईटी और फार्मा शेयर अमेरिकी टैरिफ और वीज़ा शुल्क बढ़ोतरी से धड़ाम

Stock Market Today: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में कमजोरी देखने को मिली और लगातार तीन दिन से जारी बढ़त पर रोक लग गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 241.97 अंकों की गिरावट के साथ 82,771.99 पर खुला, जबकि निफ्टी 54.80 अंक फिसलकर 25,368.80 के स्तर पर आ गया।

यह भी पढ़ें: Smallcap Stocks: FII के चहेते इन शेयरों ने 90% तक का रिटर्न देकर उड़ाए निवेशकों के होश

प्रमुख दिग्गजों में गिरावट

बाजार की शुरुआत से ही दबाव आईटी और वित्तीय शेयरों पर दिखाई दिया। सेंसेक्स के कई बड़े स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाइटन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों में 0.6% से 1% तक की गिरावट देखने को मिली। आईटी सेक्टर 0.5% कमजोर हुआ, जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में औसतन 0.3% की गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: Mega IPO Alert: ₹83,000 करोड़ का IPO तूफ़ान! 2025 में मार्केट हिलाने आ रहे हैं 3 इंडियन स्टार्टअप्स

मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती

हालांकि, बाजार की गिरावट के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने मजबूती दिखाई। मिडकैप 0.3% चढ़ा और स्मॉलकैप में भी 0.1% की हल्की बढ़त दर्ज हुई। यह संकेत देता है कि निवेशकों का भरोसा छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों में अभी भी कायम है।

अदाणी समूह के शेयरों में जोरदार उछाल

इस दौरान अदाणी समूह की कंपनियों में जबरदस्त तेजी रही। कई शेयरों में 11% तक की बढ़त दर्ज की गई। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने गौतम अदाणी और उनकी कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिसर्च की दो प्रमुख आपत्तियों को खारिज कर दिया। इस खबर से अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली और निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।

वैश्विक संकेतों का असर

विशेषज्ञों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से भारतीय बाजारों में तेजी की मुख्य वजह अमेरिका की फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीद और भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ताओं में प्रगति रही है। लेकिन शुक्रवार को मुनाफावसूली और सेक्टोरल दबाव के चलते बाजार लाल निशान में फिसल गया।

निवेशकों के लिए संकेत

तीन दिन की मजबूती के बाद अचानक आई गिरावट इस बात का संकेत है कि बाजार फिलहाल संतुलन की तलाश में है। जहां बड़ी कंपनियों में बिकवाली देखने को मिली, वहीं छोटे और मझोले शेयरों ने निवेशकों को सहारा दिया। अदाणी समूह के शेयरों की तेजी ने बाजार के मूड को आंशिक रूप से संभाला, लेकिन आईटी और वित्तीय क्षेत्र की कमजोरी ने गिरावट को गहरा कर दिया।

Scroll to Top