Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार अगस्त महीने का समापन कमजोरी के साथ किया। सप्ताह छोटा रहने और अमेरिकी टैरिफ को लेकर बनी आशंकाओं ने निवेशकों की धारणा पर असर डाला। महीने के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट में बंद हुए।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: सितंबर में आएंगे 7 नए IPO और 15 की होगी लिस्टिंग, निवेशकों के लिए बड़ा मौका
यह भी पढ़ें: Abril Paper Tech IPO: ₹13.42 करोड़ का IPO और ग्रे मार्केट प्रीमियम 7%, निवेश का सही मौका
बीएसई सेंसेक्स 270.92 अंक यानी 0.34 फीसदी टूटकर 79,809.65 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 74.05 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 24,426.85 पर बंद हुआ। अगस्त के पूरे महीने में निफ्टी ने 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की। यह लगातार दूसरा महीना है जब बेंचमार्क इंडेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।
अगस्त में सीमित दायरे में कारोबार
निफ्टी ने अगस्त महीने के दौरान लगभग 816 अंकों के संकीर्ण दायरे में कारोबार किया। हालांकि, अंतिम छह सत्रों में इंडेक्स पर दबाव बढ़ा और इसमें 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी ने इस दौरान सबसे खराब प्रदर्शन किया और अगस्त में करीब 4 फीसदी टूटा।
तकनीकी स्थिति कमजोर
टेक्निकल चार्ट्स पर निफ्टी की स्थिति कमजोर दिखाई दे रही है। इंडेक्स 20-दिन, 50-दिन और 100-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। दैनिक आरएसआई (Relative Strength Index) भी 40 के स्तर से नीचे है, जो कमजोरी का संकेत देता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी के लिए 24,300-24,250 का स्तर अब अहम सपोर्ट है। यह 200-दिन की मूविंग एवरेज का जोन है। इसके नीचे जाने पर और गिरावट की आशंका है। वहीं, ऊपर की ओर 24,650-24,700 का स्तर रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा।
रोलओवर से सेक्टोरल संकेत
डेरिवेटिव बाजार से मिले आंकड़े भी रोचक रहे। निफ्टी फ्यूचर्स का अगस्त रोलओवर 83.63 फीसदी रहा, जो जुलाई के 75.71 फीसदी से अधिक है। रोलओवर डेटा के अनुसार, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और एफएमसीजी सेक्टर में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, जबकि बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में कमजोरी बनी रह सकती है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।