Stock Market News: रिलायंस से एयरटेल तक 7 दिग्गज कंपनियों को फायदा, ICICI बैंक और HUL को नुकसान

Stock Market Update: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में लगातार मजबूती देखने को मिली। इस तेजी का असर देश की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर भी साफ दिखाई दिया। इनमें से सात कंपनियों की कुल संपत्ति मूल्य में 1,18,328.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स ने इस दौरान […]

Piramal Finance Q2 Results में मुनाफा दोगुना, Poonawalla Fincorp ने भी की दमदार वापसी

Stock Market Update: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में लगातार मजबूती देखने को मिली। इस तेजी का असर देश की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर भी साफ दिखाई दिया। इनमें से सात कंपनियों की कुल संपत्ति मूल्य में 1,18,328.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स ने इस दौरान 721.53 अंक या करीब 0.88 प्रतिशत की मजबूती हासिल की।

यह भी पढ़ें: FII Investment in Auto Stocks: ऑटो सेक्टर में एफआईआई का बड़ा दांव, 4,500 करोड़ रुपये का निवेश

एसबीआई ने मारी सबसे बड़ी छलांग

सभी बड़ी कंपनियों में सबसे ज्यादा फायदा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को हुआ। बैंक का मार्केट कैप एक ही हफ्ते में 35,953.25 करोड़ रुपये बढ़कर 7,95,910 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है और इसी वजह से एसबीआई ने लिस्ट में टॉप गेनर की जगह हासिल की।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO Update: अगले हफ्ते आयेंगे 25 नए IPO, कुल 6,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

भारती एयरटेल भी रही मजबूत

दूसरे नंबर पर रही भारती एयरटेल, जिसने 33,214.77 करोड़ रुपये का इजाफा किया। कंपनी का मार्केट कैप अब 11,18,952.64 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। दूरसंचार क्षेत्र में डेटा खपत और ग्राहक आधार बढ़ने की वजह से निवेशकों का रुझान एयरटेल की ओर दिखाई दिया।

अन्य कंपनियों की स्थिति

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 17,389.23 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ अपनी स्थिति और मजबूत की तथा देश की सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध कंपनी बनी रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 12,952.75 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 12,460.25 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया। इंफोसिस को भी निवेशकों से सहारा मिला और उसका मूल्य 6,127.73 करोड़ रुपये बढ़ गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप केवल 230.31 करोड़ रुपये की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में रहा।

जिन कंपनियों को नुकसान हुआ

तेजी के इस दौर में कुछ दिग्गज कंपनियों को गिरावट का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा असर आईसीआईसीआई बैंक पर दिखा, जिसका बाजार मूल्य 10,707.87 करोड़ रुपये घट गया। बजाज फाइनेंस को भी झटका लगा और उसका मार्केट कैप 6,346.93 करोड़ रुपये कम हो गया। इसके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 5,039.87 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की, जिससे यह तीनों कंपनियां हफ्ते भर में नुकसान झेलने वाली सूची में शामिल हो गईं।

शीर्ष तीन कंपनियां

बाजार मूल्य के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी नंबर वन पर कायम है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक और टीसीएस का स्थान है।

Scroll to Top