Stock Market Update: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आई गिरावट ने देश की सबसे बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण को गहरा नुकसान पहुँचाया। शीर्ष 10 कंपनियों की कुल वैल्यू करीब 2.99 लाख करोड़ रुपये घट गई। सबसे ज्यादा नुकसान आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 97,598 करोड़ रुपये कम होकर 10.49 लाख करोड़ रुपये रह गई।
यह भी पढ़ें: Share Market Update: अमेरिकी टैरिफ और वीज़ा शुल्क से आईटी-फार्मा शेयर धड़ाम, बाजार में बढ़ी चिंता
किन कंपनियों को कितना नुकसान
- टीसीएस: 97,598 करोड़ रुपये की गिरावट
- रिलायंस इंडस्ट्रीज़: 40,462 करोड़ रुपये की कमी
- इंफोसिस: 38,096 करोड़ रुपये का नुकसान
- एचडीएफसी बैंक: 33,033 करोड़ रुपये की गिरावट
- आईसीआईसीआई बैंक: 29,647 करोड़ रुपये का नुकसान
इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी की मार्केट वैल्यू भी घटी।
बाजार क्यों टूटा?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स बीते हफ्ते 2,199 अंकों (करीब 2.66%) तक लुढ़क गया। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तेज गिरावट के पीछे कई अहम वजहें रहीं:
- H-1B वीज़ा फीस में भारी बढ़ोतरी – आईटी कंपनियों पर इसका सीधा असर पड़ा और निवेशकों ने टेक शेयरों में बिकवाली तेज कर दी।
- भारतीय रुपये पर दबाव – रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच गया, जिससे विदेशी निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ।
- अमेरिका में दवा आयात पर 100% शुल्क – ब्रांडेड फार्मा कंपनियों के शेयरों पर इसका असर दिखाई दिया।
इन तीनों वजहों ने मिलकर बाजार पर भारी दबाव बनाया और बड़ी कंपनियों की वैल्यू में जबरदस्त गिरावट देखी गई।
टॉप-10 की रैंकिंग में बदलाव
नुकसान के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज़ अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही। इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।