Stock to Buy: जापानी फाइनेंशियल दिग्गज MUFG के साथ हुए 4.4 अरब डॉलर के बड़े निवेश समझौते ने Shriram Finance को एक बार फिर बाजार की सुर्खियों में ला दिया है। इस डील के सामने आते ही ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया कंपनी को लेकर और ज्यादा सकारात्मक हो गया है। डील की घोषणा के अगले ही दिन ज्यादातर एनालिस्ट्स ने अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए, जिससे स्टॉक पर भरोसा साफ झलकता है।
यह भी पढ़ें: IPO Market 2025: रिकॉर्ड फंडिंग के बावजूद सिर्फ इन चुनिंदा IPO ने ही निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
मैनेजमेंट की एक्टिविटी पर बाजार की नजर
कंपनी प्रबंधन भी इस सौदे को लेकर पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहा है। सोमवार, 22 दिसंबर को दोपहर के समय Shriram Finance का मैनेजमेंट मीडिया से बातचीत करेगा। इस दौरान कंपनी की आगे की रणनीति, ग्रोथ रोडमैप और कैपिटल यूज को लेकर अहम संकेत मिल सकते हैं। MUFG निवेश के साथ ही भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में इस साल की कुल डील वैल्यू 11 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है, जो सेक्टर के लिए एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Top Gainers: गिरते बाजार में भी इन 4 शेयरों ने एक हफ्ते में निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
ब्रोकरेज रेटिंग्स क्या संकेत दे रही हैं
फिलहाल Shriram Finance को 38 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं। इनमें से 34 ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है, जबकि 3 ने होल्ड और सिर्फ 1 एनालिस्ट ने सेल रेटिंग दी है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि स्ट्रीट पर स्टॉक को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट काफी मजबूत बना हुआ है।
किस ब्रोकरेज ने दिया कितना टारगेट
सबसे ऊंचा टारगेट ICICI Securities ने दिया है। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य ₹1,225 तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 33 फीसदी तक की संभावित तेजी का संकेत देता है।
Nomura ने ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट बढ़ाकर ₹1,140 कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, इस डील से प्रति शेयर बुक वैल्यू में करीब 24 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि रिटर्न ऑन इक्विटी पर हल्का दबाव दिख सकता है, लेकिन एसेट्स पर रिटर्न में सुधार की उम्मीद जताई गई है।
Jefferies ने भी शेयर पर भरोसा जताते हुए ₹1,080 का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि बड़े कैपिटल इनफ्यूजन से कंपनी की कैपिटल पोजिशन और क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत होगी।
वहीं CLSA ने टारगेट को ₹840 से बढ़ाकर ₹1,030 कर दिया है और फंडिंग कॉस्ट में कमी की संभावना जताई है।
शेयर का हालिया प्रदर्शन
Kotak Institutional Equities ने अपेक्षाकृत संतुलित रुख अपनाते हुए ‘Add’ रेटिंग के साथ ₹990 का लक्ष्य दिया है। Kotak का मानना है कि शॉर्ट टर्म में प्रॉफिटेबिलिटी पर दबाव रह सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी की फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बेहतर होगी।
शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो शुक्रवार को Shriram Finance का स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर ₹905 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक शेयर करीब 55 फीसदी का रिटर्न दे चुका है, जो निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।

